Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeBusinessतूफानी IPO: एक साल बाद भी बंपर मुनाफे में निवेशक, अब 6%...

तूफानी IPO: एक साल बाद भी बंपर मुनाफे में निवेशक, अब 6% तक चढ़ा शेयर भाव


ऐप पर पढ़ें

ये साल आईपीओ के लिहाज से बहुत ठीक नहीं रहा लेकिन 2021 में कई आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया। कुछ आईपीओ तो ऐसे भी हैं जो आज भी निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं। ऐसा ही एक आईपीओ-डेटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics का है। 

क्या था इश्यू प्राइस: साल 2021 में इस आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के एक हफ्ते में इस शेयर का भाव 700 रुपये के पार तक जा चुका था। बता दें कि Latent View के आईपीओ का प्राइस बैंड 190- 197 रुपए था। इस कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 76 शेयर थे। इस शेयर की 23 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

शुक्रवार को 6 फीसदी तक चढ़ा: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को Latent View का बंद शेयर भाव बीएसई इंडेक्स पर 343.25 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले 3.34% की तेजी दिखा रहा था। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी तक चढ़कर 356 रुपये के स्तर तक गया।

Latent View का मार्केट कैप भी 7000 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को ही कंपनी के अधिकारी Akshin Capital मैनेजमेंट से वर्चुअल मीटिंग की है। इस मीटिंग के बीच शेयर में तेजी आई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments