Home National ‘हाजीपुर से मैं ही लड़ूंगा…’ चाचा पशुपति ने चिराग पासवान को दिया साफ संदेश

‘हाजीपुर से मैं ही लड़ूंगा…’ चाचा पशुपति ने चिराग पासवान को दिया साफ संदेश

0
‘हाजीपुर से मैं ही लड़ूंगा…’ चाचा पशुपति ने चिराग पासवान को दिया साफ संदेश

[ad_1]

हाजीपुर. बिहार में चाचा और भतीजे के बीच सियासत गर्म है. चिराग पासवान के दावे के बाद उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने यह साफ कर दिया है कि हाजीपुर सीट से लोकसभा का चुनाव वही लड़ेंगे. चिराग पासवान के एनडीए का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा, ‘बुरे दिन में एनडीए गठबंधन की एकमात्र सहयोगी मेरी पार्टी रही है. जैसे मेंढक टर्र टर्र करता है, चुनावी बरसात में बहुत से लोग आएंगे और जाएंगे.’ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस वैशाली के बेलकुंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की.

पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उनको कहिए जहां ‘पासवान जी’ ने चुनाव लड़ने के लिए कहा था वहां जाकर जनता की सेवा करें. हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरी तैयारी हाजीपुर में बीते 1 वर्ष से चल रही हैं. मैं लगातार जनता की सेवा में लगा हुआ हूं. हाजीपुर का संगठन हो या पार्टी का संगठन हो 40 वर्षों से मैं ही सेवा करता रहा हूं. एनडीए गठबंधन के एक नंबर के सहयोगी हम हैं.’

मैं 2014 से एनडीए गठबंधन में हूं
पशुपति कुमार पारस ने आगे चिराग पासवान का बगैर नाम लिए हुए कहा कि बुरे दिन की एनडीए गठबंधन की एकमात्र सहयोगी हमारी पार्टी है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब एनडीए गठबंधन में जब मैं गया था उस दिन से आज तक मैं एनडीए गठबंधन में हूं. मैं अभी घोषणा किया हूं कि मैं जब तक राजनीति में जिंदा रहूंगा एनडीए गठबंधन में रहूंगा और हाजीपुर के जनता की सेवा करूंगा.

एक अन्य सवाल के जवाब में पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट कहा कि हाजीपुर के लिए कोई दावेदार नहीं है. सब झूठा दावेदार हैं. जो दावेदार हैं उसको कहिए कि जहां से घोषणा किया था जीवन भर सेवा करेंगे वहां से जाकर सेवा करें. जो दावेदारी करता है उसका अपना क्षेत्र है जहां पासवान जी उसको हाथ पकड़ कर ले गए थे कि जिंदगी भर सेवा करेगा. यहां क्या है?

जैसे मेंढक टर्र टर्र करता है…
यही नहीं पशुपति कुमार पारस ने आगे चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. अस्थाई अस्थाई होता है और हम पुराने सहयोगी हैं. इधर जाता है, उधर जाता है मुझे बाएं दाहिने जाने की आदत नहीं है. जहां रहते हैं सीधे रहते हैं. विश्वास के साथ रहते हैं. आज तक मैंने किसी दल को, किसी व्यक्ति को धोखा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने से क्या होगा. बरसात में जैसे मेंढक टर्र टर्र करता है.. पीला वाला मेंढक दिखेगा जहां-जहां नदी नाला रहेगा. चुनावी बरसात में बहुत से लोग आएंगे बहुत से लोग जाएंगे. मेला में बहुत लोग जाता है फिर भूल जाता है.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Hajipur news, NDA, Pashupati Paras

[ad_2]

Source link