Home National सीमा हैदर के साथ में सचिन, हाथ में तिरंगा लेकिन बोलीं, एक ख्‍वाहिश रह गई अधूरी

सीमा हैदर के साथ में सचिन, हाथ में तिरंगा लेकिन बोलीं, एक ख्‍वाहिश रह गई अधूरी

0
सीमा हैदर के साथ में सचिन, हाथ में तिरंगा लेकिन बोलीं, एक ख्‍वाहिश रह गई अधूरी

[ad_1]

Seema Haider in India: पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर सनसनी बन चुकी हैं. भारत-पाकिस्‍तान ही नहीं बल्कि अन्‍य कई देशों में भी बहुत सारे लोग सीमा हैदर को जानने लगे हैं. हालांकि सचिन मीणा से शादी करने के बाद सीमा मीणा बन चुकी सीमा हैदर न केवल हिंदू धर्म की परंपराओं को निभा रही हैं बल्कि स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर उन्‍होंने परिवार के साथ तिरंगा झंडा भी फहराया था. सीमा हैदर इस दौरान काफी खुश दिखाई दीं थीं

इसके बाद स्‍वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्‍त को भी सीमा ने पति सचिन और बच्‍चों के साथ आजादी का दिन मनाया. इसके साथ ही सभी भारतवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की खूब बधाई दी. सीमा ने कहा कि वे भारत आकर काफी खुश हैं, उनके बच्‍चे भी बहुत खुश हैं. उन्‍होंने सचिन के साथ मिलकर भारत का तिरंगा झंडा फहराया, आजादी के नारे लगाए लेकिन इसके बावजूद उनकी एक ख्‍वाहिश अधूरी रह गई.

सीमा हैदर ने कहा, ‘आज 15 अगस्‍त का दिन है और हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. इन दिन को मैं अपने बच्‍चों, पति और परिवार के साथ मना भी रही हूं. स्‍वतंत्रता दिवस के दिन मैं, सचिन और अपने बच्‍चों के साथ दिल्‍ली के लालकिले पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनना चाह रही थी लेकिन जैसा कि आपको पता है कि जांच चल रही है, इस वजह से ऐसा नहीं हो पाया.’

सीमा ने आगे कहा, ‘लेकिन मुझे देश के महामहिम राष्‍ट्रपति जी, पीएम मोदी जी, यहां के मुख्‍यमंत्री योगी जी और अपने वकील एपी सिंह पर पूरा भरोसा है कि मुझे, मेरे बच्‍चों और मेरे परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा. हिंदुस्‍तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था, हिंदुस्‍तान जिंदाबाद है और हिंदुस्‍तान जिंदाबाद रहेगा.’

Tags: Independence day, PM Modi, Seema Haider

[ad_2]

Source link