हाइलाइट्स
पार्टनर का मूड अच्छा करने के लिए आप घर में कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं.
पार्टनर की नाराजगी का पता लगाकर आप उनका मूड ठीक कर सकते हैं.
Partner Bad Mood Solution: रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए लोग कई कोशिशें करते हैं. वहीं रिश्ते की खूबसूरती कई बार पार्टनर के मूड पर भी निर्भर करती है. ऐसे में अगर पार्टनर का मूड अच्छा है तो रिश्ता अपने आप खास बन जाता है. वहीं पार्टनर का मूड खराब (Partner bad mood) होने पर रिश्ते में भी खटास आने लगती है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से पार्टनर के खराब मूड को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं.
पार्टनर का मूड खराब होने के कई कारण हो सकते हैं. पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम्स से लेकर काम के स्ट्रेस के चलते कई बार कपल्स अपसेट हो जाते हैं. वहीं तमाम कोशिशों के बाद भी कई बार लोग पार्टनर का मूड अच्छा करने में फेल हो जाते हैं. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं पार्टनर का मूड चेंज करने के कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप पार्टनर को मिनटों में खुश कर सकते हैं.
पार्टनर की मदद करें
पार्टनर अगर काम के स्ट्रेस को लेकर परेशान हैं तो आप काम में उनका हाथ बंटा सकते हैं. ऐसे में पार्टनर से पूछें कि क्या उन्हें आपकी मदद की जरूरत है. वहीं पार्टनर के चिड़चिड़ाने या गुस्सा करने पर जबरदस्ती बिल्कुल न करें. इससे उनका मूड और खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद नए घर में वाइफ को कंफर्टेबल फील कराना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स
फेवरेट डिश तैयार करें
पार्टनर का मूड अच्छा करने के लिए आप उनकी फेवरेट डिश तैयार कर सकते हैं. मनपसंद खाना टेबल पर देखकर पार्टनर थोड़ा बेहतर महसूस करेंगे. वहीं पार्टनर की फेवरेट डिश ऑर्डर करके आप घर में कैंडल लाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं. इससे पार्टनर का मूड तुरंत ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस न्यू ईयर पर पार्टनर से करें ये वादे, मजबूत रिश्ते के साथ प्यार भी रहेगा बरकरार
परेशानी जानने प्रयास करें
मूड खराब होने पर पार्टनर अक्सर चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैं. ऐसे में पार्टनर को पलटकर जवाब देने से बेहतर होगा कि आप उनके खराब मूड की वजह का पता लगाएं. इससे न सिर्फ पार्टनर के अंदर का गुबार निकल जाएगा बल्कि वो काफी हल्का भी महसूस करेंगे.
लड़ाई करने से बचें
कई बार पार्टनर के गुस्से में होने पर दूसरा साथी भी नाराज हो जाता है. मगर किसी भी रिलेशनशिप में कम्पेटिबिलिटी का होना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में एक पार्टनर के नाराज होने पर दूसरे को शांत रहने की जरूरत होती है. वहीं पार्टनर का मूड ज्यादा खराब होने पर आप अपनी गलती की माफी मांग कर बात को तुरंत खत्म कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 18:00 IST