नई दिल्ली: सचिन को लप्पू-झींगुर कहने को लेकर महासंग्राम हो गया है. सचिन मीणा की पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी अब बुरी तरह फंसती जा रही हैं, क्योंकि सीमा के वकील एपी सिंह ने पड़ोसन मिथिलेश को नोटिस भेजा है. हालांकि, न्यूज18 इंडिया पर लाइव बातचीत के दौरान मिथिलेश भाभी ने सचिन के वकील एपी सिंह को जवाब दिया कि क्या मैं किसी संग भागी हूं?
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन को पड़ोसी महिला कह रही है, ‘सचिन…क्या है सचिन में…लप्पू सा सचिन है…मुंह से बोलना आवे ना, बोलता तो है ना, झींगुर सा लड़का है…उससे प्यार करेगी वो. हाथ फिराती रहे, ये प्यार है? बता दें कि अपने इस कमेंट के बाद मिथिलेश रातोंरात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं. अब एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.
.
Tags: India news, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 14:59 IST