Home Life Style रिश्ते की डोर को बनाना है मजबूत तो काम आएंगे ये ‘फोन मैनर्स’, जानें क्या गलती करते हैं आप

रिश्ते की डोर को बनाना है मजबूत तो काम आएंगे ये ‘फोन मैनर्स’, जानें क्या गलती करते हैं आप

0
रिश्ते की डोर को बनाना है मजबूत तो काम आएंगे ये ‘फोन मैनर्स’, जानें क्या गलती करते हैं आप

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Phone Etiquettes: बात चाहे आपके पार्टनर की हो या फिर ऑफिस कलीग्स की,  एक सभ्य व्यक्ति की पहचान उसके व्यवहार और शिष्टाचार को देखकर की जाती है। शिष्टाचार का मतलब सिर्फ बातचीत तक ही सीमित नहीं होता यह आपके फोन से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। हो सकता है बहुत कम लोगों को फोन मैनर्स के बारे में पता हो। लेकिन फोन मैनर्स आपके रिश्तों में मिठास घोलने के साथ उसे खराब भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं फोन मैनर्स से जुड़ी उन गलतियों के बारे में जो लोग अक्सर करके अपने रिश्तों को बिगाड़ लेते हैं। 

फोन मैनर्स से जुड़ी गलतियां-

कॉल रिसीव न करना-


अगर आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या पार्टनर की कॉल बिना किसी कारण एक दो बार में रिसीव नहीं करते हैं बल्कि उन्हें बार-बार इग्नोर करते रहते हैं तो आपकी ये आदत न सिर्फ दूसरों की भावनाओं को आहत करेगी बल्कि आपको मोबाइल मैनर्स सीखने की जरूरत की तरफ भी इशारा करेगी। ऐसी स्थिति आपके और कॉल करने वाले व्यक्ति के बीच संबंधों को खराब कर सकती है। जिससे बचने के लिए कॉल करने वाले व्यक्ति को फोन उठाकर यह बता दें कि आप उस समय व्यस्त हैं और फ्री होते ही उन्हें कॉल बैक कर लेंगे। ऐसा करने से आपके रिश्ते खराब होने से बच जाएंगे।

चुपके से मोबाइल चेक करना-

अगर आप भी अपने पार्टनर के मोबाइल में चुपके से मौका मिलते ही कॉल या मैसेज चेक करते हैं तो ये मोबाइल मैनर्स में नहीं आता है। यह स्थिति भी रिश्तों को खराब कर सकती है।  बेहतर यही है कि चुपके से मोबाइल चेक न करें, अगर पार्टनर का मोबाइल देखना है तो उसे मांग कर देख लें। 

बिना पूछे नबंर देने की गलती न करें-

कई बार लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार का नबंर उससे बिना पूछे दूसरे व्यक्ति को दे देते हैं। लेकिन आपका ऐसा करना मोबाइल मैनर्स में नहीं आता है। हो सकता है आपके ऐसा करने से दूसरे व्यक्ति को असुविधा हो जाए। हमेशा किसी व्यक्ति का नबंर उससे पूछकर ही किसी दूसरे व्यक्ति को दें। 

[ad_2]

Source link