Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसेहत के लिए चमत्कारी हैं 5 सब्जियां, डायबिटीज के मरीजों के लिए...

सेहत के लिए चमत्कारी हैं 5 सब्जियां, डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण, ब्लड शुगर करती हैं कंट्रोल


हाइलाइट्स

पालक खाने से हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है.
टमाटर का सेवन भी डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए लाभकारी है.

Veggies To Control Blood Sugar Instantly: हर किसी को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए सब्जियां खानी चाहिए. डाइट में सब्जियों को शामिल करने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. ये पोषक तत्व हमें बीमारियों से बचाव करने में मदद कर सकते हैं. सभी लोगों को रोज कम से कम 2-3 कटोरी सब्जियां खानी चाहिए. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए सब्जियां खाना फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसे इलाज के जरिए पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है. इसे कंट्रोल रखने के लिए खान-पान अहम भूमिका निभाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए सब्जियां खाना बेहद लाभकारी हो सकता है. पोषक तत्वों से भरपूर ये सब्जियां खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में आसानी हो सकती है.

पालक – हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक सबसे ज्यादा गुणकारी होता है. इसमें पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है और इसका सेवन करने से शरीर को मजबूती मिलती है. डायबिटीज से परेशान लोगों को पालक का सेवन जरूर करना चाहिए. मेडिकल न्यूज़ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पालक शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए बेहतरीन सब्जी है. एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि पालक इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर कर देता है. इससे शुगर को कंट्रोल करने में आसानी होती है. पालक का जूस भी लाभकारी होता है. शुगर ही नहीं, बल्कि ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी पालक वरदान है.

खीरा – सलाद के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खीरा सेहत के लिए चमत्कारी साबित होता है. हर मौसम में खीरा का जमकर सेवन किया जा सकता है. खीरा में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है. खीरा खाने से शरीर गर्मी और बरसात में हाइड्रेटेड रहता है. खीरा ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है. खीरा में अत्यधिक पानी होने की वजह से यह शुगर लेवल कंट्रोल कर सकता है. एक रिसर्च में पता चला था कि खीरा खाने से शरीर की सूजन से राहत मिल सकती है. शरीर में सूजन कई बीमारियों की वजह बन सकती है. ऐसे में इसे कंट्रोल रखना भी बेहद जरूरी होता है.

भिंडी – शुगर के मरीजों के लिए भिंडी का सेवन बेहद लाभकारी हो सकता है. अब तक कई रिसर्च में पता चला है कि भिंडी खाने से डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिल सकती है. भिंडी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो आपकी आंत में पहुंचकर शुगर अब्जॉर्बशन को धीमा कर देता है. इस तरह भिंडी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होती है. भिंडी कई अन्य बीमारियों से बचाव कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Eye Flu में एंटीबायोटिक ड्रॉप डालना चाहिए या नहीं? क्या इससे जल्दी ठीक हो जाती हैं आंखें, डॉक्टर ने बताया सच

टमाटर – खाने-पीने की अधिकतर चीजों में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. टमाटर में लाइकोपीन नामक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है, जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है. टमाटर में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जिसे इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है. टमाटर खाना दिल की सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. टमाटर को सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 3 गलत आदतों से हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, कम उम्र में ही आ जाएगा बुढ़ापा, जल्द शुरू करें ये जरूरी काम

पत्तागोभी – अगर आपको पत्तागोभी खाना पसंद है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. पत्तागोभी को सेहत के लिए वरदान माना जा सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए पत्तागोभी खाना बेहद फायदेमंद माना जा सकता है. पत्ता गोभी में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है. पत्तागोभी का सेवन करने से पाचन तंत्र भी दुरुस्त हो जाता है. पत्तागोभी खाने से ओवरऑल हेल्थ को भी कई फायदे मिलते हैं.

Tags: Blood Sugar, Diabetes, Health, Lifestyle, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments