Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeLife StyleChristmas 2022 Wishes: अपनों से दूर मनाने वाले हैं क्रिसमस? ये खास...

Christmas 2022 Wishes: अपनों से दूर मनाने वाले हैं क्रिसमस? ये खास मैसेजेस भेज कर दिलवाएं पास होने का एहसास


Merry Christmas 2022 Wishes: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. अब तो न सिर्फ विदेश, बल्कि भारत में भी इस त्योहार को लेकर धूम मची रहती है. भारत में भी लोग बहुत पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं. घर के अलावा ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि को भी लाइट्स से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री को डेकोरेट किया जाता है और गिफ्ट्स भी बांटे जाते हैं.

क्रिसमस एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे बच्‍चे और बड़े मिलकर एक साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. सभी घरों में दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के लिए फन पार्टी आयोजित करते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार, घर के बच्चों को गिफ्ट्स के साथ ही क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) भेजें. इससे उन्हें इस खास फेसटिवल का रंग फीका नहीं लगेगा. आप sms, मैसेजेस, सोशल मीडिया पोस्ट आदि के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं.

क्रिसमस 2022 की बेस्ट विशेज

प्यार और खुशियों के पर्व क्रिसमस की शुभकामनाएं
ये पर्व आपके जीवन में हर रंग भरे
Merry Christmas 2021

यह भी पढ़ें- Christmas 2022: हंट गेम के साथ बनाएं क्रिसमस पार्टी को मजेदार, ये गेम्स भी कर सकते हैं शामिल
हर एक के दिल में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस को हम सब करें कुछ इस तरह Welcome
Merry Christmas 2022

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Merry Christmas

यह भी पढ़ें- Christmas 2022 Mehndi Design: क्रिसमस पर ये ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन्स करें ट्राई, बढ़ जाएगी हाथों की शोभा

क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना,
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना
Merry Christmas 2022

इस खास विशेज को आप मैसेजेस, sms, पोस्ट, स्टेटस आदि के जरिए अपनों तक पहुंचा सकते हैं. Merry Christmas

Tags: Christmas, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments