Merry Christmas 2022 Wishes: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है. अब तो न सिर्फ विदेश, बल्कि भारत में भी इस त्योहार को लेकर धूम मची रहती है. भारत में भी लोग बहुत पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं. घर के अलावा ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि को भी लाइट्स से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री को डेकोरेट किया जाता है और गिफ्ट्स भी बांटे जाते हैं.
क्रिसमस एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे बच्चे और बड़े मिलकर एक साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. सभी घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए फन पार्टी आयोजित करते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार, घर के बच्चों को गिफ्ट्स के साथ ही क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) भेजें. इससे उन्हें इस खास फेसटिवल का रंग फीका नहीं लगेगा. आप sms, मैसेजेस, सोशल मीडिया पोस्ट आदि के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं.
क्रिसमस 2022 की बेस्ट विशेज
प्यार और खुशियों के पर्व क्रिसमस की शुभकामनाएं
ये पर्व आपके जीवन में हर रंग भरे
Merry Christmas 2021
यह भी पढ़ें- Christmas 2022: हंट गेम के साथ बनाएं क्रिसमस पार्टी को मजेदार, ये गेम्स भी कर सकते हैं शामिल
हर एक के दिल में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस को हम सब करें कुछ इस तरह Welcome
Merry Christmas 2022
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Merry Christmas
यह भी पढ़ें- Christmas 2022 Mehndi Design: क्रिसमस पर ये ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन्स करें ट्राई, बढ़ जाएगी हाथों की शोभा
क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना,
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना
Merry Christmas 2022
इस खास विशेज को आप मैसेजेस, sms, पोस्ट, स्टेटस आदि के जरिए अपनों तक पहुंचा सकते हैं. Merry Christmas
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 05:55 IST