ऐप पर पढ़ें
JPSC Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) कल, 21 अगस्त 2023 से सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 138 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। जेपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। जेपीएससी सिविल जज भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2023 है।
जेपीएससी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 21 सितंबर 2023
आयु सीमा – जेपीएससी सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आयु 22 वर्ष से 31 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 31 जनवरी 2023 से की जाएगी।
रिक्तियों का ब्योरा: जेपीएससी सिविल जज भर्ती प्रतियोगित परीक्षा के लिए कुल 138 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
जेपीएससी भर्ती आवेदन शुल्क : जेपीएससी सिविल जज भर्ती में अनारक्षित, बीसी, ईबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 600 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं झारखंड राज्य के एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 150 रुपए जमा कराने होंगे।
जेपीएससी सिविल जज भर्ती 2023 की आवेदन योग्यता: जेपीएससी की इस प्रतियोगित परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक होना चाहिए। साथ अभ्यर्थी को अधिकवक्ता कानून 1961 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तिक अधिवक्ता के तौर पर पंजीकरण भी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां पूरा नोटिस देख सकते हैं- JPSC Recruitment 2023 Notification