नई दिल्ली. आगामी राज्य और 2024 के आम चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) भी तैयार है और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी है. इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को शामिल किया गया है. इन दो नामों से बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. सबसे चौंकाने वाला नाम शशि थरूर का है, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को चुनौती दी थी. हालांकि खड़गे एक तरफा जीत गए थे, वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता शशि थरूर के चुनाव लड़ने और प्रचार-प्रसार के तौर-तरीके से नाखुश थे.
दरअसल, उस समय शशि थरूर टीम का हिस्सा रहे कुछ नेताओं ने News18 को बताया था कि उन्हें पीछे हटने की चेतावनी दी जाती थी. शशि थरूर के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, यह जानते हुए भी चुनाव लड़ने पर भद्दी टिप्पणियां की गईं थीं. वहीं कई बार शशि थरूर की टिप्पणियां भारतीय जनता पार्टी की मदद करती दिखीं थीं. शशि थरूर ने कहा था कि पार्टी में उनके आलोचक शिकायत करेंगे कि तीन बार का सांसद ऐसा व्यक्ति है जिस पर वे भरोसा नहीं कर सकते. जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और लोकसभा चुनाव लड़ा तो उन्हें एक बाहरी व्यक्ति के रूप में देखा गया था.
शशि थरूर अपने साथियों का 100% विश्वास अर्जित करने में विफल रहे
तीन बार चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद उनकी राजनीतिक कुशलता स्वीकार की गई थी. हालांकि जब वे अपनी पार्टी के रुख से अलग रहे तब; वे अपने साथियों का 100% विश्वास अर्जित करने में विफल रहे हैं. जैसे, जब कांग्रेस द्वारा सेनगोल पर सवाल उठाए जाने के बावजूद थरूर ने कहा, “हर किसी को इस प्रतीक को अपनाना चाहिए.” या, जब उन्हें पीएम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया था. वास्तव में, थरूर ने यह भी स्वीकार किया था कि पार्टी में चुनाव “समान अवसर नहीं” थे.
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Latest Update: चंद्रयान-3 की लैडिंग का बदला समय, ISRO ने बताया नया टाइम, यहां देख सकेंगे लाइव
शशि के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं
लेकिन अब यह सब अतीत की बात लगती है. शशि थरूर को सीडब्ल्यूसी में शामिल किया जाना, यह दर्शाता है कि शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. इससे यह भी पता चलता है कि जहां तक गांधी परिवार और खड़गे का सवाल है, शशि के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है. कांग्रेस की सबसे शक्तिशाली संस्था सीडब्ल्यूसी के सदस्य के रूप में, केरल में थरूर की स्थिति मजबूत हो जाएगी, जहां उन्हें चौथी बार कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: लड़की को लेकर फरार हुआ बेटा, तो बुजुर्ग मां-बाप की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या, 3 गिरफ्तार
राजस्थान चुनाव से पहले पायलट की दिशा साफ
सीडब्ल्यूसी में दूसरा महत्वपूर्ण नाम सचिन पायलट का है. यह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थकों के लिए एक स्पष्ट संदेश है- कि सचिन पायलट महत्वपूर्ण हैं. राजस्थान चुनावों से पहले, संदेश और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीएम चेहरे का नाम नहीं बताएगी. इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान सचिन पायलट को स्टार प्रचारक के पद से हटा दिया गया था. इससे ऐसी अटकलें लगने लगी थीं कि वह रेस से बाहर हो गए हैं. लेकिन अब सीडब्ल्यूसी में उनकी एंट्री पर स्थिति साफ हो गई है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सीडब्ल्यूसी सदस्य होने के नाते राजस्थान में उनके लिए पूरी तरह से काम किया जाएगा. लेकिन यह स्पष्ट है कि राष्ट्रीय मामलों और लोकसभा चुनाव से पहले पायलट अहम भूमिका निभाएंगे.
आनंद शर्मा और एके एंटनी जैसे वरिष्ठों को सीडब्ल्यूसी में जगह
हालाँकि, CWC में युवाओं को शामिल करने के 50-अंडर-50 के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है. आनंद शर्मा और एके एंटनी जैसे वरिष्ठों को सीडब्ल्यूसी में जगह दी गई है. नई सीडब्ल्यूसी के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. एक, यह सुनिश्चित करना कि टीम खड़गे राज्य चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करें और परिणामों को अपने पक्ष में बदल सकें. दूसरा, यह सुनिश्चित करना कि विपक्षी एकता के शोर में कांग्रेस की पहचान न खो जाए, खासकर जब आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ अविश्वास और प्रतिस्पर्धा जारी है.
.
Tags: Congress, Congress Committee, Congress Leader Shashi Tharoor, Mallikarjun kharge, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 21:23 IST