नई दिल्ली. भारत का चंद्रयान-3 दो दिन बाद यानी 23 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड होने को तैयार है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तरफ से इसे लेकर अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इसी बीच यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) लैंडिंग के वक्त इसरो की मदद करने वाली हैं. दोनों स्पेस एजेंसियां मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर भारत की मदद कर रही हैं. द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक 14 जून को लॉन्च के वक्त से ही अबतक यह दोनों एजेंसी चंद्रयान-3 की हेल्थ को मॉनिटर कर रही हैं.
जर्मनी के ईएसओसी डार्मस्टेड के ग्राउंड ऑपरेशंस इंजीनियर रमेश चेल्लाथुराई ने मीडिया हाउस को बताया, ‘चंद्रयान-3 के लॉन्च के बाद से, ईएसए उपग्रह को उसकी कक्षा में ट्रैक करने के लिए अपने दो ग्राउंड स्टेशन की मदद से टेलीमेट्री प्राप्त कर उसे बेंगलुरु स्थित ISRO कमांड सेंटर में भेज रहा है.’ बताया गया कि फ्रेंच गुयाना में ईएसए के 15-मीटर एंटीना और यूके के गोनहिली अर्थ स्टेशन से संबंधित 32-मीटर एंटीना की मदद से इसरो की मदद की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- हिमाचल-उत्तराखंड सहित 7 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, दिल्ली वालों को भी मिल सकती है गर्मी से राहत
कैलिफोर्निया सेंटर से मिलेगी सबसे अहम मदद
चेल्लाथुराई ने कहा, ‘ये दोनों स्टेशन चंद्रयान-3 मिशन के साथ नियमित आधार पर संचार कर रहे हैं, जिससे बेंगलुरु में मिशन संचालन टीम और चंद्रयान-3 उपग्रह के बीच एक संपूर्ण संचार चैनल उपलब्ध हो रहा है.’ जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के इंटरप्लेनेटरी नेटवर्क डायरेक्टोरेट ग्राहक इंटरफेस मैनेजर सामी असमर ने मीडिया हाउस को बताया, ‘मिशन के लिए प्राथमिक समर्थन कैलिफोर्निया में डीएसएन कॉम्प्लेक्स से आता है क्योंकि यह भारत से पृथ्वी के बिल्कुल दूसरी तरफ है. ऐसे वक्त पर जब भारत में स्पेस स्टेशन से चंद्रमा को नहीं देख जा सकता, तब यहीं से जानकारी इकट्ठा कर इसरो को मुहैया कराई जाएगी.’
ISRO पूरी तरह है तैयार
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त को चंद्रयान-3 को चांद की सतह पर उतरना है. हालांकि लैंडिंग के समय में लगातार बदलाव हो रहे हैं. साल 2019 में चंद्रयान-2 की लैंडिंग के दौरान आखिरी वक्त पर हादसा हो गया था. यही वजह है कि इस बार इसरो कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. वो अन्य देशों की एजेंसियों से मदद लेकर चंद्रयान-3 को सफल बनाने का प्रयास कर रहा है. अबतक चंद्रयान का सफर पूरी उम्मीद के मुताबिक ही रहा है. अगर इसरो सफलता पूर्वक चंद्रयान को चांद पर लैंड कराने में सफल रहता है तो वो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड होने वाला पहला देश बन जाएगा.
.
Tags: Chandrayaan-3, ISRO, Space news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 11:10 IST