Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET MBBS BDS : कैसे मिलेगा MBBS में एडमिशन, इतनी खाली सीटों...

NEET MBBS BDS : कैसे मिलेगा MBBS में एडमिशन, इतनी खाली सीटों के लिए उम्मीदवार हैं 7551


ऐप पर पढ़ें

NEET MBBS, BDS Admission : मध्य प्रदेश में स्टेट कोटे से नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू हो गया है। काउसलिंग के दूसरे राउंड में सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल कॉलेजों की पहले राउंड की खाली बची MBBS, BDS सीटों पर एडमिशन होगा, लेकिन दूसरे राउंड के लिए सीटें कम बची हैं और योग्य उम्मीदवार ज्यादा हैं। ऐसे में एमबीबीएस, बीडीएस में एडमिशन मिलना काफी मुश्किल है। एमपी में नीट यूजी स्टेट कोटे के 85 फीसदी सीटों के लिए दूसरे राउंड में 825 सीटें बची हैं। लेकिन योग्य उम्मीदवारों की संख्या 7551 बताई जा रही है। ऐसे में एमबीबीएस बीडीएस में एडमिशन के लिए कड़ी टक्कर होगी। डायरेक्टरे ऑफ मेडिकल एजुकेशन के अनुसार 189 मेडिकल सीटें सरकारी कॉलेजों में और 699 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं।

बीडीएस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेजों में 964 बीडीएस सीटें और सरकारी में सिर्फ 25 मेडिकल सीटें दूसरे राउंड के लिए बची हैं। पहले राउंड की बात करें तो पहले राउंड में आधी सीटों थीं और डबल उम्मीदवार थे। एमपी में नीट यूजी की पहले राउंड की काउंसलिंग में  9000 उम्मीदवार थे और 4500 सीटें थीं। आपको बता दें कि देश के 704 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 107948 सीटें हैं। वहीं एमपी की बात करें तो मध्य प्रदेश में 27 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस बीडीएस की 4650 सीटें हैं। इनमें 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2400 सीटें और 12 प्राइवेट में 2250 सीटें शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments