Home Tech & Gadget फेसबुक Messenger App यूजर्स को बड़ा झटका, अगले महीने बंद हो रहा ऐप

फेसबुक Messenger App यूजर्स को बड़ा झटका, अगले महीने बंद हो रहा ऐप

0
फेसबुक Messenger App यूजर्स को बड़ा झटका, अगले महीने बंद हो रहा ऐप

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Facebook Messenger Lite App Shutting Down: फेसबुक का एड्रॉयड पर मैसेंजर का लाइट वर्जन Messenger Lite App अगले महीने बंद हो रहा है।टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप के यूजर्स को एक मेसेज मिल रहा है जो उन्हें चैटिंग जारी रखने के लिए मैसेंजर का उपयोग करने की सलाह देता है।

नए यूजर्स के लिए ऐप को पहले ही Google Play Store से हटा दिया गया है और अब यह मौजूदा यूजर्स के लिए ये ऐप 18 सितंबर के बाद उपलब्ध नहीं होगा।

 

बड़ा खुलासा: लॉन्च से पहले सामने आई Moto G84 5G की कीमत; जानिए आपके बजट में है या नहीं?

 

मेटा के प्रवक्ता ने एक ईमेल में टेकक्रंच को बताया कि 21 अगस्त से, एंड्रॉयड के लिए मैसेंजर लाइट ऐप का उपयोग करने वाले लोगों को मैसेंजर पर मेसेज  भेजने और प्राप्त करने के लिए मैसेंजर या एफबी लाइट पर निर्देशित किया जाएगा।

2016 में, मेटा (तब फेसबुक के नाम से जाना जाता था) ने कम शक्तिशाली एंड्रॉयड डिवाइस वाले यूजर्स के लिए एंड्रॉयड के लिए लाइट ऐप पेश किया था, जो कम स्टोरेज स्पेस और प्रोसेसिंग पावर की खपत के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की केवल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करता था। भले ही मेटा ने iOS के लिए मैसेंजर लाइट जारी किया था, लेकिन कंपनी ने इसे 2020 में बंद कर दिया था।

 

तुरंत खरीदें: 5,500 रुपए सस्ता हुआ Realme का 6GB रैम, 50MP कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन

[ad_2]

Source link