[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड iQOO की ओर से भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड-बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया है और इस सेगमेंट में डिवाइस ने iQOO Z7 और iQOO Z7s के साथ जगह बनाई है। नए डिवाइस में रिंग-लाइट LED फ्लैश मॉड्यूल और MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
इतनी रखी गई नए फोन की कीमत
भारतीय मार्केट में iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं इस फोन का दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 24,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। ग्राहकों को इस फोन पर SBI और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इन एंड्रॉयड फोन्स को मिलेंगे 5 साल तक OS अपडेट्स, क्या होगी नए ट्रेंड की शुरुआत?
नए iQOO फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस तरह फोन को 20,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ग्रेफाइट मैट और ब्लू लगून में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इस फोन की सेल 5 सितंबर को Amazon वेबसाइट और iQOO वेबसाइट पर शुरू होगी।
ऐसे हैं iQOO Z7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस का डिवाइस Vivo V27 5G के डिजाइन से प्रेरित है और आप जानते ही होंगे कि iQOO वीवो का सब-ब्रैंड है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अलावा 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के अलावा 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।
नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, वरना बाद में पछताएंगे
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ दिया गया है और साथ में पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। इस रियर कैमरा के साथ ऑरा LED लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO Z7 Pro 5G में 4600mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा इसमें Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलता है और 2 बड़े OS अपडेट्स इस फोन को मिलेंगे।
[ad_2]
Source link