[ad_1]
हाइलाइट्स
मां लक्ष्मी को शृंगार का सामान चढ़ाने से शादीशुदा जोड़ों के बीच प्यार बना रहता है.
शुक्रवार के दिन सफेद चीजें दान करने से लोगों पर मां लक्ष्मी की खूब कृपा बरसती है.
Shukrawar Ke Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है. शुक्रवार व्रत करने से लोगों की आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाती हैं और घर धन-धान्य से भर जाता है. कई लोगों के पास पैसा तो खूब आता है, लेकिन उनकी जेब में पैसा रुकता नहीं है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहिए. आज ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे कि शुक्रवार के दिन किन उपायों को करने से लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.
इन 3 उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
– मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करना चाहिए. जानकारों के मुताबिक धन की देवा लक्ष्मी जी को सफेद रंग अत्यधिक प्रिय होता है और यही वजह है कि सफेद चीजें दान करने से लोगों पर देवी की खूब कृपा बरसती है. ऐसा करने से लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और उनकी जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है. शुक्रवार के दिन शक्कर, सफेद कपड़ा, कपूर, दूध, दही आदि सफेद चीजों का दान करना चाहिए.
– मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप करना लाभकारी माना जाता है. जानकारों की मानें तो शुक्रवार के दिन “ॐ शुम शुक्राय नमः” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्र का जाप जरूर करें. इसके अलावा आप शाम के वक्त अपने घर की सभी लाइट्स को जरूर ऑन कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी आती हैं और लोगों की किस्मत चमक जाती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या बाथरूम में लाल बाल्टी रखना अशुभ? वास्तु के अनुसार यह रंग सबसे ज्यादा शुभ, कभी न करें गलती
– शुक्रवार के दिन आप मां लक्ष्मी को मोगरे का इत्र अर्पित करें. काम में तरक्की पाने के लिए गुलाब का इत्र चढ़ाएं. देवी लक्ष्मी के सामने कावड़े का इत्र चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है. चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होती है. कपल्स को अपने प्यार से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए. घर में रोजाना इत्र रखने से काम और व्यापार में वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है, 6 या 7 सितंबर को? किस समय होगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव? जानें सबकुछ
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture, Religion
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:51 IST
[ad_2]
Source link