Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalसिर कलम करने को 10 करोड़ भी कम पड़े तो...स्टालिन के बयान...

सिर कलम करने को 10 करोड़ भी कम पड़े तो…स्टालिन के बयान पर बोले आचार्य परमहंस


चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की, जिसकी देशभर में आलोचना हो रही है. इस बीच अयोध्या के एक संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि का सिर कलन करने वाले 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. वहीं अब संत परमहंस ने इनाम की राशि बढ़ाने की भी बात कही है. इसके अलावा संत परमहंस ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह एक हाथ में उदनिधि का पोस्टर और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए और प्रतीकात्मक सिर काटते हुए नजर आ रहे हैं.

अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर एक बार फिर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर 10 करोड़ रुपये उनका सिर काटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा, लेकिन ‘सनातन धर्म’ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश में जो भी विकास हुआ है वह ‘सनातन धर्म’ की वजह से हुआ है. उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने देश के 100 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.”

कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रतिष्ठित पेजवार मठ के महंत स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ ने सोमवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म का उन्मूलन करने संबंधी टिप्पणी पर ‘आश्चर्य’ व्यक्त किया. एक बयान में उन्होंने कहा कि ‘सनातन’ का अभिप्राय ‘शाश्वत’ है। धर्म यह सुनिश्चित करता है कि समाज के सभी लोग खुशी के लिए प्रयास करें. महंत ने कहा, सनातन धर्म का सार समाज में सभी की भलाई के लिए प्रयास करना है. पेजावर मठ के मंहत ने कहा, ‘हमें अपनी कड़ी मेहनत से खुशी मिल सकती है। इससे हमारे पड़ोसियों को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए. हमारे प्रयास इस प्रकार के होने चाहिए जिससे दूसरों को भी खुशी मिले. यही सनातन धर्म का सार है.’

यह भी पढ़ेंः Sanatan Dharma Row: ‘उदयनिधि का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ दूंगा’, संत के ऐलान पर बोले स्टालिन- …तो मैं खुद ही कर लूंगा

सनातन धर्म विरोधी रुख को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध होने के बावजूद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आस्था में कुछ प्रथाओं के ‘‘उन्मूलन’’ की बात की थी और वह उनके खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ हिंदू आस्था के बारे में नहीं, बल्कि उन सभी (आस्थओं) के बारे में बात की जिनमें ऐसा किया जाता है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उस मुद्दे पर बार-बार बात करूंगा जिस पर मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बात की थी। मैं और भी बोलूंगा. मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को क्रोधित कर देगा और वही हुआ.’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments