[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी के बिजनौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को जूतों की माला पहनाकर घुमा रहे हैं। वायरल वीडियो नगीना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन का बताया जा रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि युवक को शादी का झांसा देकर थाना नगीना क्षेत्र के गांव में बुलाया गया था। गांव आने के बाद युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके बाद उसे जूते की माला पहनाकर अपमानित किया गया।
मोहम्मदपुर देवमल थाना मंडावर निवासी एक युवक का अपने दोस्त की साली जो कि नगीना के हरगांव चांदन रहने वाली है के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप हे कि युवक पहले उससे शादी करना चाहता था, लेकिन बाद वह मुकर गया। इसकी जानकारी जब लड़क वालों को हुई तो उन्होंने लड़के को शादी कराने के लिए घर बुलाया। युवक के पहुंचने के बाद लड़की वालों ने उसके से मारपीट शुरू कर दी। बाद में उसे जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया। पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई।
[ad_2]
Source link