ऐप पर पढ़ें
SSC Selection Post Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मैट्रिकुलेशन लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएशन व इससे ऊपर के लेवल के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। परिणाम और मेरिट सूची की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।
एसएससी ने फेज-11 परीक्षा के तहत स्नातक और उससे ऊपर स्तर के पदों के लिए 27 से 30 जून 2023 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी। स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के पदों के लिए कुल 397337 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुए थे। मैट्रिक स्तर के पदों के लिए एसएससी को कुल 582260 आवेदन प्राप्त हुए थे।
जिन अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है, उन्हें आवश्यक दस्तावेज की स्व-सत्यापित प्रतियां एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय (जहां से पद विज्ञापित किए गए थे) में 6 अक्टूबर तक भेजनी होंगी। दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट से भेजना होगा।