Home Tech & Gadget Realme के सस्ते इयरबड्स पर बंपर डिस्काउंट, AirPods Pro 2 जैसा है डिजाइन

Realme के सस्ते इयरबड्स पर बंपर डिस्काउंट, AirPods Pro 2 जैसा है डिजाइन

0
Realme के सस्ते इयरबड्स पर बंपर डिस्काउंट, AirPods Pro 2 जैसा है डिजाइन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय मार्केट में टेक ब्रैंड रियलमी के पास बड़ा शेयर है और स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ढेरों वियरेबल्स भी ऑफर करती है। बीते दिनों कंपनी ने नए Realme Buds T300 इयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इन इयरबड्स में ढेरों प्रीमियम फीचर्स और Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया गया है। फुल चार्ज होने पर इनसे 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। 

खास बात यह है कि Realme Buds T300 वायरलेस इयरबड्स का डिजाइन काफी हद तक प्रीमियम ऐपल एयरपॉड्स प्रो मॉडल्स से मिलता-जुलता है। ये इयरबड्स स्टाइलिश ब्लैक और यूथ वाइट दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं और अगर आप वाइट कलर का चुनाव करते हैं तो एक नजर में बड्स ऐपल के ऑडियो डिवाइस जैसे लगेंगे। इनपर 1500 रुपये से ज्यादा की छूट का फायदा अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। 

11 हजार रुपये से कम में 12GB रैम और 108MP कैमरा वाला Realme फोन, सेल शुरू

डिस्काउंट पर खरीदें Realme Buds

Realme Buds T300 की भारतीय मार्केट में कीमत 3,999 रुपये रखी गई है लेकिन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इसे ‘डील ऑफ द डे’ के चलते केवल 2,299 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। आप कंपनी वेबसाइट से भी इसे डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। 

ऐसे हैं Realme Buds T300 के फीचर्स

रियलमी के वायरलेस इयरबड्स में 12.4mm डायनमिक बास ड्राइवर्स दिए गए हैं और 30dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो इफेक्ट भी मिल जाता है और ये बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए 50ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी ऑफर करते हैं।

रियलमी स्मार्टफोन्स पर अतिरिक्त सुरक्षा और वारंटी, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

Realme Buds T300 में Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है और इनके साथ ब्रैंड IP55 रेटिंग भी देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिलता है। केस के साथ इससे 40 घंटे तक की बैटरी मिलती है और केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद इनसे 7 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है। 

[ad_2]

Source link