एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों (Jet Airways share) में तगड़ी उछाल है। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 74.10 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले ही कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर कई बड़े अधिकारियों और पायलट्स के रिजाइन की खबर है। दरअसल, जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के माहौल के बीच एयरलाइन के दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुछ पायलट एवं चालक दल के सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन के इंजीनियरिंग एवं मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा कुछ पायलट और चालक दल के कुछ सदस्यों ने भी जेट एयरवेज का साथ छोड़ दिया है।
कंपनी ने क्या कहा?
एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी हितधारकों एवं ग्राहकों के लिए पुनर्जीवित जेट एयरवेज में व्यापक संभावनाएं हैं। जेट एयरवेज को दोबारा शुरू करने और एयरलाइंस के पुनरुद्धार में हो रही देरी पर सीईओ संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमने किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वजह हमारे कंट्रोल से बाहर थे। ऐसे में एयरलाइंस को कुछ अस्थाई फैसले जरूर लेने पड़े हैं।
फिलहाल परिचालन है ठप
सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन के कुछ वरिष्ठ अधिकारी अवैतनिक अवकाश पर भी चले गए हैं। फिलहाल परिचालन के ठप होने की स्थिति से गुजर रही एयरलाइन के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या के बारे में तात्कालिक तौर पर पता नहीं की जा सकी। जालान-कालरॉक गठजोड़ जून, 2021 में जेट एयरवेज के लिए दिवालिया समाधान प्रक्रिया में विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था। इसके बाद एयरलाइन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए तमाम दावे किए गए लेकिन अभी तक यह दोबारा परिचालन शुरू नहीं कर पाई है।