हाइलाइट्स
हर साल कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली मनाई जाती है और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं.
12 नवंबर को दिवाली लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 05 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 57 मिनट तक है.
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है.
दिवाली और छठ पूजा इस साल नवंबर माह में है. इन दोनों ही बड़े त्योहारों का विशेष महत्व है. दिवाली और छठ पूजा पर लोग अपने घर जाते हैं और इसके लिए बड़ी संख्या में रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस साल पर भी लोग दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करेंगे. ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले आपको दिवाली और छठ पूजा की सही तारीख और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त जान लेना चाहिए, ताकि आप उसके अनुसार छुट्टियों की प्लानिंग कर लें. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि दिवाली और छठ पूजा कब है? यहां देंखें दिवाली और छठ पूजा का कैलेंडर.
कब है दिवाली 2023?
वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली मनाई जाती है और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस साल कार्तिक अमावस्या 12 नवंबर को प्रात: 04:14 ए एम से शुरू होगी और 13 नवंबर को प्रात: 04:26 ए एम पर समाप्त होगी. ऐसे में इस साल दिवाली 12 नवंबर को है.
यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा कब है? कोजागरी पूर्णिमा पर घर आएंगी माता लक्ष्मी, जानें पूजा मुहूर्त और खीर का महत्व
दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
12 नवंबर को दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 57 मिनट तक है. इस बार दिवाली की लक्ष्मी पूजा के लिए आपको कुल 1 घंटा 50 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा.
इस साल कब है छठ पूजा 2023?
दिवाली के 6 दिन बार छठ पूजा होती है. हालांकि तिथियों के कारण यह पहले या बाद भी हो सकती है. हिंदू कैलेंडर के आधार पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है. इस साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि 18 नवंबर शनिवार को सुबह 09 बजकर 18 मिनट से 19 नवंबर रविवार को सुबह 07 बजकर 23 मिनट तक है. ऐसे में इस साल छठ पूजा 19 नवंबर रविवार को है. उस दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कब से शुरू है महालक्ष्मी व्रत? 16 दिन गरीबों की झोली भरती हैं माता लक्ष्मी, जानें पूजा मुहूर्त और महत्व
दिवाली कैलेंडर 2023: धनतेरस से भैय्या दूज तक
धनतेरस 2023: 10 नवंबर, दिन: शुक्रवार
यम दीपक 2023: 10 नवंबर, दिन: शुक्रवार
काली चौदस, हनुमान पूजा: 11 नवंबर, दिन: शनिवार
नरक चतुर्दशी 2023: 12 नवंबर, दिन: रविवार
दिवाली 2023, लक्ष्मी पूजा: 12 नवंबर, दिन: रविवार
दीवाली स्नान 2023: 13 नवंबर, दिन: सोमवार
गोवर्धन पूजा, अन्नकूट और भैय्या दूज : 14 नवंबर, दिन: मंगलवार
छठ पूजा कैलेंडर 2023: नहाय-खाय से पारण तक
नहाय-खाय 2023: 17 नवंबर, दिन: शुक्रवार
लोहंडा और खरना 2023: 18 नवंबर, दिन: शनिवार
छठ पूजा 2023, संध्या अर्घ्य: 19 नवंबर, दिन: रविवार
उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा पारण 2023: 20 नवंबर, दिन: सोमवार
.
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja, Dharma Aastha, Diwali, Laxmi puja
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 09:39 IST