[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर 90 हजार के Apple Watch Ultra आपके बजट से बाहर है, तो टेंशन मत लीजिए। आप मात्र 2200 रुपये खर्च कर ऐप्पल वॉच अल्ट्रा का मजा ले सकते हैं। दरअसल देसी ब्रांड बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Wave Genesis को लॉन्च कर दिया है। वॉच दिखने में हूबहू ऐप्पल वॉच जैसी दिखती है और ठीक ऐप्पल वॉच की तरह फुल मैटेलिक बॉडी, वर्किंग क्राउन और अलग-अलग कलर्स के ओशन बैंड स्ट्रैप के साथ आती है। कितनी है कीमत और क्या है खास चलिए डिटेल में बताते हैं…
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉयस असिस्टेंट
बोट की वेव जेनेसिस में कस्टमाइजेबल वॉचफेस के सपोर्ट के साथ 1.96 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में मीनू नेविगेट करने के लिए फंक्शनल क्राउन भी है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए वॉच में इन-बिल्ट माइक, स्पीकर, डायल पैड और 20 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की सुविधा मिलती है।
आ गया सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, इसमें 12GB रैम और 50MP कैमरा; मिल रहा ₹3000 का डिस्काउंट
फुल चार्ज में 7 दिन तक चलेगी नई स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं, जिसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग शामिल है। वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। वॉच वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में ऐप नोटिफिकेशन, सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, वेदर अपडेट, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच, डीएनडी और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नॉर्मल मोड में वॉच 7 दिन तक और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 3 दिन तक चलेगी।
ये भी पढ़ें- सबसे कम दाम में iPhone और Samsung फोन, Flipkart Sale में मचेगी लूट; पेज लाइव
कीमत और उपब्धता
बोट वेव जेनेसिस स्मार्टवॉच में अलग-अलग कलर्स के ओशन बैंड स्ट्रैप मिलते हैं, जिसमें बरगंडी, एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू और रॉयल ऑरेंज शामिल है। यह फ्लिपकार्ट पर 2,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, और जल्द ही boAt वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
[ad_2]
Source link