ऐप पर पढ़ें
SBI Admit Card 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर 2023 को बंद कर दी। अब अगले कदम के तौर पर एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे। एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा के एमिट कार्ड उचित समय पर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किए जाएंगे। एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेट बैंक के नोटिस के अनुसार, अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित की जाएंगी। हालांकि एसबीआई की ओर से अभी परीक्षा की तिथियां या एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियां घोषित नहीं की गईं। एसबीआई अप्रेंटिस की लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा का समय दो घंटे है।
एसबीआई परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी के साथ ही परीक्षा के प्रश्न 13 क्षेत्रीय-असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और हिन्दी भाषाओं में होंगे। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
एसबीआई अप्रेंटिस एडमिट कार्ड 2023 ऐसे डाउनलोड करें:
एसबीआई अप्रेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
– एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें।
– अब नया पेज खुल जाएगा जहां अभ्यर्थी SBI Apprentice Admit Card 2023 का लिंक देख सकेंगे।
– लिंक पर क्लिक कर लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
– एडमिट कार्ड अब आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होंगे।
– एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। अभ्यर्थी भविष्य की जरूरत के लिए इन्हें प्रिंटआउट कराकर भी रख सकते हैं।