Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAmazon Sale में 75% तक सस्ते मिलेंगे फोन, लैपटॉप और स्मार्ट TV;...

Amazon Sale में 75% तक सस्ते मिलेंगे फोन, लैपटॉप और स्मार्ट TV; सामने आई डिटेल


Flipkart Big Billion Days Sale 2023 की घोषणा के कुछ दिनों बाद, अब Amazon Great Indian Festival सेल पेज भी लाइव हो गया है। हालांकि अमेजन ने अभी तक सेल की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सेल पेज मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फैशन, स्मार्ट टीवी और अन्य कैटेगरीज पर मिलने वाली अपकमिंग डील्स का एक हिंट जरूर देता है।

सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 10 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। अगर यह सच हुआ, तो अमेजन प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले सेल शुरू करता है।

एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट

सेल के दौरान, ग्राहकों को उनके पहले ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी, डिलीवरी के समय पेमेंट करने का विकल्प और ईजी रिटर्न जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, अपकमिंग ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान, एसबीआई बैंक के ग्राहक एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Flipkart Sale: आईफोन से लेकर वनप्लस तक सबकुछ सस्ता, सामने आए बैंक ऑफर

सेल में सस्ते मिलेंगे iPhone, OnePlus समेत इतने सारे ब्रांडेड फोन

पेज के अनुसार, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सेल का डेडिकेटेड मोबाइल लिस्टिंग पेज यह भी कंफर्म करता है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 FE ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान सेल पर आ सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के अलावा, अमेजन पेज पर OnePlus Nord CE 3 5G, Realme Narzo 60x 5G, iQOO Z7 Pro 5G और हाल ही में लॉन्च हुए Honor 90 5G पर भी डिस्काउंट की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा, अमेजन ने Samsung Galaxy M34 5G, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, iQOO Z7s, Tecno Pova 5 Pro 5G, and Oppo A78 5G जैसे मिड-रेंज फोन पर कई अपकमिंग डील्स का भी खुलासा किया है। किफायती कीमतों पर डील की तलाश करने वालों के लिए, अमेजन Redmi 12 5G, iQOO Z6 Lite, Redmi 12C, itel A60s और Lava Blaze 5G पर छूट की पेशकश करेगा।

स्मार्टफोन के शौकीन लोग ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और एडवांटेज जस्ट फॉर प्राइम जैसे ऑफर्स के साथ मोबाइल खरीद सकते हैं। टीज की गई सभी डील्स के अलावा, अमेजन कुछ लोकप्रिय मॉडल जैसे iPhone 13, OnePlus 11, Samsung Galaxy S23 series और अन्य पर भी डील्स का हिंट देता है।

मौका: फिर सस्ता मिल रहा iPhone 14, मात्र ₹26,499 में लें 70 हजार का 128GB मॉडल

लैपटॉप, स्मार्टवॉच और अप्लायंसेस पर भी भारी छूट

सेल पेज लैपटॉप, स्मार्टवॉच और हेडफोन से संबंधित डील्स की एक झलक भी देता है। इन कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट बताई जा रही है। जबकि स्मार्ट टीवी और अप्लायंसेज पर भी 75 प्रतिशत तक छूट मिलने की उम्मीद है। अमेजन ने एलेक्सा पावर्ड डिवाइसेस, फायर टीवी और किंडल पर 55 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments