Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalकौन है भारतीय संगीत की दीवानी कैसिमी? पीएम मोदी ने मन की...

कौन है भारतीय संगीत की दीवानी कैसिमी? पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र


हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने आज मन की बात में जर्मनी की एक लड़की कैसिमी का जिक्र किया.
कैसिमी के गाने का एक ऑडियो सुनाते हुए बताया कि ये भारतीय संगीत की दीवानी है.
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि 21 साल की कैसिमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाई हैं.

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 105वें एपिसोड में कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत अब ग्लोबल हो चुका है. दुनिया भर के लोगों का इनसे लगाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने जर्मनी की एक लड़की कैसिमी के गाने का एक ऑडियो भी सुनाते हुए कहा कि ये भारतीय संगीत की दीवानी है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक प्यारी सी बिटिया द्वारा की गई एक प्रस्तुति उसका एक छोटा सा ऑडियो आपको सुनाता हूं…. इसे सुनकर आप भी हैरान हो गए न! कितनी मधुर आवाज है और हर शब्द में जो भाव झलकते हैं, ईश्वर के प्रति इनका लगाव हम अनुभव कर सकते हैं.’

पीएम मोदी ने मन की बात सुन रहे श्रोताओं से कहा कि ‘अगर मैं ये बताऊं कि ये सुरीली आवाज जर्मनी की एक बेटी की है, तो शायद आप और अधिक हैरान होंगे. इस बिटिया का नाम कैसिमी है. 21 साल की कैसमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है. जर्मनी की रहने वाली कैसिमी कभी भारत नहीं आई है, लेकिन, वो, भारतीय संगीत की दीवानी है, जिसने, कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि, बहुत ही प्रेरणादायक है. कैसिमी जन्म से ही देख नहीं पाती है, लेकिन ये मुश्किल चुनौती उन्हें असाधारण उपलब्धियों से रोक नहीं पाई.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘म्यूजिक और क्रिएटिविटी को लेकर उनका जुनून कुछ ऐसा था कि बचपन से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया. अफ्रीकन ड्रमिंग की शुरुआत तो उन्होंने महज 3 साल की उम्र में ही कर दी थी. भारतीय संगीत से उनका परिचय 5-6 साल पहले ही हुआ. भारत के संगीत ने उनको इतना मोह लिया कि वो इसमें पूरी तरह से रम गई. उन्होंने तबला बजाना भी सीखा है. सबसे प्रेरणादायक बात तो यह है कि वे कई सारी भारतीय भाषाओं में गाने में महारत हासिल कर चुकी हैं. संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ या फिर असमी, बंगाली, मराठी, उर्दू, उन्होंने इन सबमें अपने सुर साधे हैं.’

Mann Ki Baat: G20, चंद्रयान-3 और भारतीय संगीत…. पढ़ें मन की बात में पीएम मोदी की कही 10 खास बातें

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आप कल्पना कर सकते हैं, किसी को दूसरी अनजान भाषा की दो-तीन लाइने बोलनी पड़ जाए तो कितनी मुश्किल आती है, लेकिन कैसिमी के लिए जैसे बाएं हाथ का खेल है. आप सभी के लिए मैं यहां कन्नड़ा में गाए उनके एक गीत को शेयर कर रहा हूं. भारतीय संस्कृति और संगीत को लेकर जर्मनी की कैसमी के इस जुनून की मैं ह्रदय से सराहना करता हूं. उनका यह प्रयास हर भारतीय को अभिभूत करने वाला है.’

Tags: Mann Ki Baat, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments