
[ad_1]
धीर राजपूत/फिरोजाबाद. यूपी में किसान खेतों में कई तरह की फसल उगाते हैं लेकिन फिरोजाबाद के छोटे से गांव में रहने वाला किसान ने खेत में ऐसी फसल लगाई है जिससे उसे लाखों की कमाई हो रही है. जी हां किसान ने अपने खेतों में ड्रैगन फ्रूट की फसल लगाई हुई है. जिससे किसान को लाखों रुपए की कमाई हो रही है. वहीं, उसने इस खेती की बागवानी करने के लिए पढ़ाई भी की हुई है. जिससे वह अब अपने खेतों में ऐसी फसलों को लगाकर लाखों की कमाई कर रहा है.
शिकोहाबाद के नगला केवल गांव में रहने वाले किसान देवी दयाल ने बताया कि उन्होंने 5 साल पहले बाहर से पौध को लाकर ट्राई किया और सफलता मिलने के बाद ही इसे खेतों में लगाया. वहीं, अब उसने लगभग ढाई बीघा खेतों में ड्रैगन फ्रूट की फसल लगाई हुई है. इसे लगाने के लिए लगभग 5 लाख रुपए प्रति एकड़ का खर्चा आया है और इसे सूखे खेत में लगाया जाता है क्योंकि ड्रैगन फ्रूट का पौधा नागफनी की तरह होता है. इसलिए ऐसा खेत होना चाहिए जिसमें पानी ना भरे.
भारत में कमलम के नाम से जाना जाता है ये फल
उन्होंने बताया कि वह 5 साल से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं और ड्रैगन फ्रूट को खरीदने के लिए लोग उनके खेतों पर ही आ जाते हैं और कुछ फल तो उनके फ्री में भी बढ़ जाते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि लगभग 2 महीने में इस पर फल आता है और फिर इस खेती से उन्हें दो लाख रुपए बीघा तक की कमाई हो जाती है. देवी दयाल ने बताया कि यह फल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा होता है लेकिन इस फल को भारत में बहुत ही कम लोग जानते हैं और इसे कमलम के नाम से ज्यादा जाना जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि इसकी खेती करना कोई ज्यादा कठिन नहीं है. बस इसे ठीक से रख रखाव के साथ ही लगाया जा सकता है और उसके बाद फल आने पर इससे अच्छी कमाई हो जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 14:57 IST
[ad_2]
Source link