Home National आदतन अपराधी बन चुका पाकिस्तान… संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर राग अलापने पर भारत ने जमकर ‘धोया’

आदतन अपराधी बन चुका पाकिस्तान… संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर राग अलापने पर भारत ने जमकर ‘धोया’

0
आदतन अपराधी बन चुका पाकिस्तान… संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर राग अलापने पर भारत ने जमकर ‘धोया’

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

India in UN General Assembly- संयुक्त राष्ट्र महासभा 78वें सत्र के दौरान भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। देश की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि वह आदतन अपराधी बन चुका है। भारत के खिलाफ निराधार और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करना ही उसका मकसद है। पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर कश्मीर राग अलापने के जवाब में गहलोत ने कहा कि दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश के रूप में पाकिस्तान को अपना घर ठीक करना होगा। 

यूएन महासभा में पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर कश्मीर राग छेड़ने पर भारत की ओर से प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा, “…जब इस अगस्त फोरम का दुरुपयोग करने की बात आती है तो पाकिस्तान आदतन अपराधी बन गया है।” भारत के खिलाफ निराधार और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करना…।” पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान मानवाधिकारों पर अपने खराब रिकॉर्ड से हटाने के लिए ऐसा करता है। हम दोहराते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक हैं। 

अपना घर ठीक करे पाकिस्तान

पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को हमारे घरेलू मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश के रूप में, पाकिस्तान को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर उंगली उठाने का साहस करने से पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। 

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जमकर हो रहे जुल्म

पेटल गहलोत ने आगे कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ रही है। इसका ताजा उदाहरण अगस्त 2023 में तब देखने को मिला, जब पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जरनवाला में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर क्रूरता की गई, इस हिंसा में जहां कुल 19 लोग मारे गए, कई जगह चर्चों को नष्ट कर दिया गया और 89 ईसाई घरों को जला दिया गया।

[ad_2]

Source link