सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह समय-समय पर किसी न किसी राशि में गोचर वक्री अथवा प्रवेश करते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक जब कोई ग्रह एक राशि में प्रवेश करता है तो शुभ और अशुभ जैसे योग का भी निर्माण होता है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. ज्योतिष के मुताबिक 30 अक्टूबर को राहु ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
ऐसी स्थिति में राहु और गुरु की अशुभ युति इस दिन समाप्त होने जा रही है. अशुभ युति के समाप्त होने से कई राशि के जातक पर इसका शुभ तो कई राशि के जातक पर इसका अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन तीन रशियन ऐसी हैं, जिनका गोल्डन टाइम आएगा और उन्हें करियर से लेकर कारोबार तक में तरक्की ही तरक्की मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हैं उस राशि में शामिल.
तीन राशियों का बदलेगी किस्मत
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 30 अक्टूबर को राहु राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिससे राहु और गुरु की अशुभ युति समाप्त होने जा रही है. ऐसी स्थिति में तीन राशि के जातक के लिए यह समय अच्छा रहेगा कारोबार से लेकर मान सम्मान में वृद्धि होगी.
सिंह राशि
गुरु और राहु की अशुभ युति समाप्त होने से सिंह राशि के जातक के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. आय में वृद्धि होगी, संतान पाने के इच्छुक जातक को संतान की प्राप्ति होगी. घर परिवार में धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम होंगे. कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातक का भाग्य साथ देगा. सेहत में सुधार आएगी. नौकरी पेशा में प्रमोशन होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. परिवार में लोग स्वस्थ रहेंगे. शेयर बाजार में लाभ मिलेगा. सोने चांदी से जुड़ा हुआ व्यापार अच्छा रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि की जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगा. अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है. विदेश यात्रा की शुभ संकेत मिल रहे हैं. शेयर बाजार में लॉटरी से धन की प्राप्ति हो सकती है.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. news 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 17:17 IST