नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेला में लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला (Rozgar Mela) देश भर में 46 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी की युवाओं को रोजगार देने की इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं. देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे.
युवाओं को रोजगार देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक बड़ा कदम है. उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे भी रोजगार पैदा करने में एक बड़ी पहल के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है. जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
रोजगार मेला 2022 में शुरू किया गया
22 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला‘ का शुभारंभ किया था. जिससे 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत हुई थी. इस साल अगस्त में भी प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त लोगों को 51,000 से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर बांटे थे. गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और साथ ही दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती की थी.
.
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 08:42 IST