
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फेस्टिव सेल शुरू होने जा रही है और इस दौरान ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा। Big Billion Days Sale के दौरान कौन सा प्रोडक्ट किस कीमत पर मिलेगा, इस सवाल का जवाब चंद घंटे बाद ग्राहकों को मिल जाएगा। प्लेटफॉर्म लंबे वक्त से इस सेल को टीज कर रहा है और आखिरकार इससे जुड़ी डेट सामने आई है।
फ्लिपकार्ट होम पेज पर ग्राहकों को Sale Price Live का बैनर दिख रहा है। इस बैनर पर बताया गया है कि 27 सितंबर से ढेरों डिवाइसेज और प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट प्राइस लाइव हो जाएगा। इस बैनर पर ‘बड़े सेल का बड़ा ट्रेलर’ टैगलाइन लिखी गई है और बताया गया है कि सेल में नए लॉन्च के अलावा बड़े ऑफर्स और फ्लिपकार्ट बेनिफिट्स का फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा।
पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक होंगे सस्ते iPhone, सेल में काम आएंगी ये ट्रिक्स
सेल शुरू होने से पहले डिस्काउंट
27 दिसंबर यानी बुधवार को सेल प्राइस लाइव होने के साथ ही ढेरों प्रोडक्ट्स ग्राहक सेल शुरू होने से पहले ही कम कीमत पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रोडक्ट्स को Wishlist करने का विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा। खास बात यह है कि हाल ही में लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन्स भी सेल के दौरान डिस्काउंट पर लिस्ट किए जाएंगे। साथ ही 6 नए स्मार्टफोन्स भी सेल के दौरान लॉन्च होने वाले हैं।
हर शाम 7 बजे मिलेंगी खास डील्स
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ‘The Zero Hour’ सेल की घोषणा भी अभी से कर दी है, जिसका फायदा हर शाम 7 बजे ग्राहकों को मिलेगा। बिग बिलियन डेज सेल के दौरान रोज शाम 7 बजे खास रिवार्ड्स मिलेंगे और शॉपिंग करने वालों को फ्री फोन जीतने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान टॉप ऑफर्स से पर्दा उठाया जाएगा और चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर लिमिटेड टाइम डिस्काउंट भी मिलेगा।
Flipkart और Amazon पर आपके लिए पहले शुरू होगी सेल, बस इतना करना होगा
SuperCoins के साथ होगी बचत
फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के बाद हर प्रोडक्ट की खरीददारी के बदले SuperCoins मिलते हैं। इन सुपरकॉइन्स के साथ भी ShubhLabh ऑफर में खास डिस्काउंट का फायदा दिया गया है। खास बात यह है कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों को ‘LowestPriceLock’ का विकल्प दिया जाएगा। इस तरह किसी प्रोडक्ट का स्टॉक खत्म होने का डर नहीं होगा और सबसे कम कीमत पर प्रोडक्ट रिजर्व किया जा सकेगा।
[ad_2]
Source link