Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeNationalजेट एयरवेज के मा‍ल‍िक नरेश गोयल की तबीयत खराब, जेल में मांगा...

जेट एयरवेज के मा‍ल‍िक नरेश गोयल की तबीयत खराब, जेल में मांगा घर का पका खाना


हाइलाइट्स

वकीलों ने नरेश गोयल को घर का पका खाना उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया
कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से संबद्ध मामले में आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं
जेल हिरासत विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने 4 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है

मुंबई. बैंकों के साथ कथित रूप से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Jet Airways Founder Naresh Goyal) ने बुधवार को मुंबई की एक अदालत में कहा कि वह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं लेकिन जेल के चिकित्सा अधिकारी उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गोयल फिलहाल कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबद्ध धनशोधन मामले (Money Laundering Case) में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. बुधवार को उनकी जेल हिरासत विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने 4 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी पेशी के दौरान गोयल ने कहा कि वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे हैं. लेकिन अधिकारी उनके बारे में कोई रिपोर्ट अदालत को नहीं दे रहे हैं. उनके वकीलों ने उनके लिए घर का पका खाना उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी दिया.

ये भी पढ़ें- जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED ने किया गिरफ्तार, 538 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला

.

बताते चलें क‍ि ईडी की ओर से जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया था. प‍िछले द‍िनों गोयल के मुंबई और दिल्ली के आठ ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में छापेमारी के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती चली गई थीं.

सीबीआई ने अपनी जांच में गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी को आरोपी बनाया था. जांच एजेंसी ने केनरा बैंक की शिकायत पर एक नया मामला दर्ज किया था. अपनी शिकायत में केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे, जिनमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं.

Tags: Bank fraud, ED, Jet airways, Money Laundering Case



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments