
[ad_1]
चाइनीज टेक कंपनी ऑनर ने सोमवार को अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। फिटनेस ट्रैकर में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक चलता है। इसकी कीमत अभी CNY 249 यानी लगभग 3,000 रुपये है। हालांकि, अभी यह कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर CNY 199 यानी 2,300 रुपये में प्री-सेल डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दें की ऑनर का ये फिटनेस बैंड चीन में लॉन्च हुआ है जिसका सेल जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
96 स्पोर्ट्स मोड से लैस है डिवाइस
यह फिटनेस ट्रैकर तीन कलर नाइट ब्लैक, सीडर ब्लू और रोज पिंक में उपलब्ध है। ऑनर के इस फिटनेस बैंड में 96 स्पोर्ट्स मोड्स हैं। Honor Band 7 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले है। कहा जा रहा है कि डिवाइस Android 9.0 पर बेस्ड है। ऑनर के इस फिटनेस ट्रैकर में 96 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड हैं जिसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और ट्रैक स्लिप शामिल है।
गहरे पानी में 10 मिनट तक रह सकता है डिवाइस
हॉनर बैंड 7 एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर से लैस है। इसे 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि डिवाइस 50 मीटर तक गहरे पानी में 10 मिनट तक रह सकता है। दिलचस्प बात यह है कि ऑनर का यह फिटनेस ट्रैकर मैग्नेटिक पोल थिम्बल चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.0 और 2.4GHz डेटा कनेक्टिविटी के साथ आता है।
एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिन चलेगा डिवाइस
कंपनी के अनुसार यह फिटनेस ट्रैकर के एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिनों तक और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 10 दिन तक का बैटरी बैकअप देता है। वहीं फिटनेस बैंड का साइज 43mmx25.4mmx10.99mm है और इसका वजन लगभग 18 ग्राम है। आपको बता दें कि इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप का वजन शामिल नहीं है।
(प्रतीकात्मक फोटो- dignited.com)
[ad_2]
Source link