हाइलाइट्स
जीतन राम मांझी और गह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में मुलाकात.
दशहरा बाद अमित शाह आएंगे बिहार, सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा.
जीतन राम मांझी का बयान-पीएम मोदी का भी कार्यक्रम हो सकता है.
नई दल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 6 कृष्ण मेनन मार्ग स्थितअमित शाह के आवास पर हुई इस मुलाकात में बिहार में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई. इस मीटिंग में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने की भी बात हुई. मीटिंग के बाद जीतन राम मांझी ने उस बातचीत का भी जिक्र किया जिसपर अमित शाह हंस पड़े.
अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा, एनडीए में आने के बाद अमित शाह से पहली मुलाकात हुई. हमलोग अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कर रहे हैं, हम अकेले कर रहे हैं, जब एनडीए में हैं तो एनडीए के पार्टनर लोगों का सहयोग होना चाहिए, नहीं तो समाज में मैसेज सही नहीं जाएगा. मांझी ने कहा कि अमित शाह ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि हमें सम्मिलित प्रयास करना चाहिए. इसके लिए सभी पार्टनर एक होकर कार्यक्रम करेंगे. दशहरा के बाद एक साथ एनडीए के पार्टनर कार्यक्रम करेंगे.
मांझी ने बताया कि दशहरा बाद अमित शाह समेत कई नेता प्रवास कार्यक्रम में बिहार आएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी बिहार में प्रोग्राम होगा. मांझी ने यह भी बताया कि उन्होंने अमित शाह से कहा कि G20 हो, चंद्रयान का मामला हो या नारी शक्ति वंदन अधिनियम हो, इसको लेकर गांव-गांव में मोदी जी और आपकी प्रशंसा हो रही है. मांझी ने कहा कि जो सीट हमें देंगे हम स्वीकार करेंगे, सीट की बात करने नहीं आए हैं. बकौल मांझी अमित शाह ने कहा कि दशहरा के बाद जब वो बिहार आएंगे तो इस मुद्दे पर बात होगी.
बकौल मांझी उन्होंने अमित शाह को यह भी बताया कि नीतीश कुमार के सामने ललन सिंह और अशोक चौधरी की लड़ाई हुई थी. इस बात को सुन अमित शाह ने हंसते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि घमंडिया गठबंधन एक साथ नहीं लड़ पाएगा. मांझी ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर कोई बात अमित शाह से नहीं हुई.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Home Minister Amit Shah
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 18:49 IST