Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentTunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा के आखिरी पलों का CCTV वीडियो आया...

Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा के आखिरी पलों का CCTV वीडियो आया सामने, अस्पताल ले जाते दिखे शीजान खान


मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आखिरी पलों का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अभिनेता शीजान खान और दो अन्य लोग उसे अस्पताल ले जाते हुए दिख रहे हैं. यह CCTV वीडियो नायगांव स्थित F&B अस्तपाल से लिया गया है, जिसमें शीजान खान सीरियल का कॉस्ट्यूम पहने हुए दिख रहे हैं.

यह अस्पताल उसे सेट के पास ही मौजूद है, जहां तुनिषा शर्मा और शीजान खान टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे माना जा रहा है कि ये सभी सीधे सेट से अस्पताल पहुंचे थे. इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तुनिषा को उठाए एक शख्स तेज़ी से सीढ़ियों पर चढ़ रहा है, जबकि शीजान खान और एक अन्य महिला उनके साथ चल रहे हैं.

बता दें कि 21 वर्षीय तुनिषा शर्मा ने महाराष्ट्र के पालघर में सेट पर टीवी अभिनेत्री कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की लाश शनिवार को सेट पर बने वॉशरूम में फांसी से लटकी मिली थी. मुंबई के मीरा रोड इलाके में स्थित श्मशान घाट में मंगलवार को तुनिषा का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के बीच दोनों रिलेशनशिप में थे और पिछले हफ्ते तुनिषा शर्मा की मौत से 15 दिन पहले शीज़ान ने तुनिषा से ब्रेक कर लिया था.

ये भी पढ़ें- तुनिषा शर्मा के साथ शीजान खान का 3 महीने ही चला था लव अफेयर, प्रेगनेंसी के सवाल पर यह बोली मुंबई पुलिस

इस बीच मुंबई पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने पालघर में टीवी सीरियल के सेट पर पहुंचकर तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की. अधिकारी के अनुसार, टीम ने उन कपड़ों और आभूषणों को भी जब्त कर लिया है, जो तुनिषा ने शनिवार को घटना वाले दिन पहने थे. इसके अलावा पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिए हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे.

Tags: CCTV, Mumbai News, Tunisha Sharma suicide case



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments