Home National दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ब्रेक, बाजार में अचानक पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ी भीड़

दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ब्रेक, बाजार में अचानक पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ी भीड़

0
दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ब्रेक, बाजार में अचानक पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ी भीड़

[ad_1]

लोगों के बीच राहुल गांधी- India TV Hindi

Image Source : @VIRENDRAUPCC
लोगों के बीच राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने दिल्ली आने के बाद ब्रेक ले लिया है। अब फिर से यह यात्रा कुछ दिनों के बाद शुरू होगी। यात्रा का अगला पड़ाव 3 जनवरी 2023 को लोनी बॉर्डर से शुरू होगा। इसके बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा पर ब्रेक लगने की वजह से इन दिनों राहुल गांधी दिल्ली में ही हैं। इस दौरान आज वो दिल्ली के बाजार में दिखें।

दरअसल, राहुल गांधी आज मंगलवार को अचानक दिल्ली के वसंत विहार मार्केट पहुंच गए। राहुल गांधी को बाजार में अपने बीच पाकर लोग चौंक गए। जैसे-जैसे लोगों को पता लगा तो राहुल गांधी के आस-पास भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार नजर आए। 

ब्लैक कलर की टी-शर्ट में दिखे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी की दिल्ली के वसंत विहार बाजार में घूमते हुए दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें राहुल गांधी ब्लैक कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा, “दिल्ली की सड़कों पर जनता के बीच अचानक जा पहुंचे राहुल गांधी जी। सांसद जी को ऐसे देखकर बीजेपी और आप वालों का टेंपरेचर और बढ़ गया होगा।”

लंबी पदयात्रा के बाद दिल्ली में कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कुछ न कुछ ऐसा नया करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे वह आम पब्लिक से डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे हैं। अभी राहुल गांधी एक लंबी पदयात्रा से दिल्ली में विश्राम पर हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह दिल्ली के बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ब्रेक दिया गया है। यात्रा में साथ चलने वाले कंटेनर की मरम्मत की जा रही है। कंटेनरो की मरम्मत के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से 05 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी , इसके बाद आगे बढ़ेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link