[ad_1]
Job Fair in Bihar: सासाराम जिले के डालमियानगर स्थित प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वाधान में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी एलएण्ड टी कन्सट्रक्शन्स स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीटयूट के द्वारा गुजरात के लिए फिटर, कारपेंटर, वेल्डर एवं मेसन पद हेतु 50 रिक्तियां थीं। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी करनी पड़ी।
जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी ने बताया कि इस जॉब कैंप 136 आवेदक उपस्थित हुए। इनमें से 95 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। एलएण्ड टी कन्सट्रक्शन्स स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 74 आवेदकों का फाइनल चयन किया गया। इन युवाओं को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान देने हेतु बुलाया जाएगा। इस जॉब कैम्प में कंपनी के प्रतिनिधि सूरज कुमार ठाकुर मौजूद थे। जॉब कैंप के सफल संचालन में जिला कौशल विशेषज्ञ नित्यानंद गर्ग, जिला कौशल प्रबंधक कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, यंग प्रोफेशनल सूरज कुमार, लिपिक गीता देवी एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
[ad_2]
Source link