Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsIGNOU Admission 2023: इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया जारी, 10 अक्टूबर तक करें...

IGNOU Admission 2023: इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया जारी, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन


ऐप पर पढ़ें

IGNOU Admission 2023: इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया अभी भी जारी है। नामांकन की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन नामांकन एवं री रजिस्ट्रेशन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.adu.in के माध्यम से किया जा सकता है। इग्नू में 256 कार्यक्रम ओडीएल और 42 कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में चलाए जा रहे हैं।

एएस कॉलेज देवघर इग्नू अध्ययन केंद्र- 3609 के समन्वयक डॉ.जानकी नंदन सिंह ने बताया कि इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों (बीए समान्य, बीए प्रतिष्ठा, एमए , डिप्लोमा) (सर्टिफिकेट कोर्स को छोड़कर) में ऑनलाइन नामांकन एवं री रजिस्ट्रेशन (सर्टिफिकेट कोर्स को छोड़कर, 200 रुपए फाइन के साथ) की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक 2023 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम में नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है।

कैसे करें अप्लाई?

स्टेप-1 इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.adu.in पर जाएं 

स्टेप-2 न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें 

स्टेप-3 डिटेल्स भरें और सबमिट करें 

स्टेप-4 अब यूजर नाम और आईडी डालकर लॉगिन करें 

स्टेप-5 अपना कोर्स चुनें और जरूरी डिटेल्स भरें

स्टेप-6 अब फीस  भुगतान करें 

स्टेप-7 एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना न भूलें 

पीजी के 55, यूजी के 28, पीजी डिप्लोमा के 70, डिप्लोमा के 23, पीजी सर्टिफिकेट के 6 और सर्टिफिकेट के 74 प्रोग्राम हैं। राज्य के सभी जिलों में 50 इग्नू शिक्षार्थी सेवा केंद्रों की ओर से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों का स्नातक (सामान्य), बी. कॉम (सामान्य) और बीएससी (सामान्य) में निशुल्क नामांकन लिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments