Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCSBC सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश में 17 गिरफ्तार

CSBC सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश में 17 गिरफ्तार


ऐप पर पढ़ें

CSBC Constable Recruitment Exam 2023: केंद्रीय चयन पर्षद (कांस्टेबल भर्ती) की 21,391 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इससे पूर्व शनिवार रात अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लाभ पहुंचाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस क्रम में 17 जालसाजों को पकड़ा। जमुई से सॉल्वर गैंग के सात, खगड़िया से चार और अरवल से छह शातिर को गिरफ्तार किया गया है। इनसे हजारों रुपये नकद, दर्जनों ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र बरामद किए गए। उधर, भभुआ में भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक व छह परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया है। यहां परीक्षार्थियों के पास से आंसर शीट और केंद्राधीक्षक के मोबाइल में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल के अनुसार पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार के 26 मामले पकड़े गए। इनमें 47 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ब्लूटुथ-मोबाइल से नकल करने के आरोप में सारण से 2, रोहतास में 4, जमुई में 1, समस्तीपुर में 1, कुल 8 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। पटना कॉंवेंट स्कूल में चार फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। समस्तीपुर, बक्सर एवं लखीसराय में भी गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।

भभुआ में आंसर शीट मिलने पर केंद्राधीक्षक व 6 परीक्षार्थी हिरासत में

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक व छह परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया है। परीक्षार्थियों के पास से आंसर शीट और केंद्राधीक्षक के मोबाइल में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिले। वहीं, इस मामले में पुलिस मोहनियां के एक कोचिंग संचालक की तलाश कर रही है। इसकी पुष्टि एसपी ललित मोहन शर्मा ने की है। प्रथम पाली में कुछ परीक्षार्थियों को आंसर शीट के साथ पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ के बाद दूसरी पाली में केंद्राधीक्षक की जांच की गई तो ये सभी पकड़े गए। केंद्राधीक्षक एक पूर्व विधायक के बेटा हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments