[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नॉइज ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट रिंग लूना रिंग लॉन्च की है। स्मार्ट वियरेबल को अपने यूजर्स की डेली हेल्थ एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 70 से अधिक मेट्रिक्स पर नज़र रखने वाली, नॉइज की स्मार्ट रिंग एडवांस सेंसर और मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि लूना रिंग 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट है यानी इसे वाटर एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान भी यूज किया जा सकता है।
Noise Smart Ring Luna कीमत और ऑफर
नॉइज लूना रिंग की कीमत 14,999 रुपये में आती है और इसे आज (4 अक्टूबर) से gonoise.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। स्मार्ट रिंग 7-रिंग साइज़ और पांच कलर वैरिएंट में आती है। जिन यूजर्स ने एक्सक्लूसिव प्रायोरिटी एक्सेस पास के साथ अपनी लूना रिंग को प्री-बुक किया वे 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Flipkart सेल में 10,000 रुपए गिरी 16GB रैम वाले OnePlus फोन की कीमत, इस तरह उठाएं फायदा
Noise Luna Ring फीचर्स
नॉइज की लूना रिंग 70 से अधिक मेट्रिक्स को ट्रैक करने का दावा करती है। लूना रिंग आराम और हेल्थ पैटर्न को मॉनिटर करती है। नॉइज लूना रिंग को अल्ट्रा-लाइटवेट 3 मिमी फॉर्म फैक्टर के साथ डिज़ाइन किया गया है। फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम और हीरे जैसी कोटिंग है। 50 मीटर तक पानी प्रतिरोधी, स्मार्ट रिंग एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है।
कंपनी का कहना है कि रिंग अपने एडवांस्ड सेंसर के जरिए, हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, स्लीप एक्टिविटी और बॉडी टेम्प्रेचर समेत 70 से ज्यादा मीट्रिक को ट्रैक कर सकती है। इसमें पीपीजी सेंसर और 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर है, जो यूजर के स्वास्थ्य और एक्विविटी में सूक्ष्म बदलावों को कैप्चर करते हुए सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Amazon की धमाकेदार डील: OnePlus के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर 10,000 रुपए से ज्यादा की छूट
[ad_2]
Source link