Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetApple MacBook Air M2 के लिए मचेगी लूट, सेल में ₹30 हजार...

Apple MacBook Air M2 के लिए मचेगी लूट, सेल में ₹30 हजार से ज्यादा की छूट


ऐप पर पढ़ें

अगर आपको सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप की तलाश है तो Apple के सबसे दमदार मैकबुक मॉडल के लिए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान Apple MacBook Air M2 को 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकेगा। 13 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप को ऐपल ने अपने सबसे पावरफुल इन-हाउस प्रोसेसर M2 के साथ उतारा है और यह अल्ट्रा-प्रीमियम परफॉर्मेंस ऑफर करता है। 

Apple MacBook Air M2 को भारतीय मार्केट में 19,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में 15 इंच डिस्प्ले वाला M2 मॉडल आने के बाद इसकी कीमत में 5000 रुपये के कटौती कर दी गई। अब Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान 13 इंच स्क्रीन वाले मॉडल को ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले 30 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। 

सेल में पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक होंगे सस्ते iPhone, काम आएगी ये ट्रिक

इतने डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

8 अक्टूबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट सेल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले MacBook Air M2 को 89,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिल सकता है। यह वेरियंट प्लेटफॉर्म पर 94,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। Axis Bank कार्ड्स और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 5000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है। 

यही नहीं, पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करते हुए 20 हजार रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट तक का फायदा उठाया जा सकता है। इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। ं

Big Billion Days सेल में इतनी कीमत पर मिलेंगे iPhone मॉडल्स, हो गया खुलासा

ऐसे हैं MacBook Air M2 के स्पेसिफिकेशंस

ऐपल के हाई-एंड मैकबुक एयर मॉडल में 13 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले बेहद पतले बेजल्स और डिस्प्ले नॉच के साथ मिलता है। इसमें 24GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज कन्फिगरेशंस ऑफर किए जा रहे हैं। पिछले M1 चिप से 18 पर्सेंट तेज ऐपल M2 प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप से फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। 67W चार्जर की मदद से केवल 30 मिनट में इसे जीरो से 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments