[ad_1]
रिया पांडे/दिल्ली. भारत में लोग मीठा खाना बहुत पसंद करते हैं. यही वजह है कि पर्व, शादी या फिर बर्थडे पार्टी में मीठा जरूर होता है. जबकि लोग अलग अलग तरह की मिठाई खाना पसंद करते हैं. आज लोकल 18 आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसी मिठाई की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक दो नहीं बल्कि 200 वैरायटी की मिठाइयां मिलती हैं.
यह दुकान साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में मोती स्वीट्स के नाम से काफी प्रसिद्ध है. दुकान के संचालक जय ने बताया कि ये दुकान उनके दादा ने पाकिस्तान से आकर 1962 में शुरू की थी. इसे उनकी चौथी पीढ़ी चला रही है. वहीं, दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको पाकिस्तान से लेकर बंगाल तक की सभी मिठाइयां खाने को मिल जाएंगी. इस दुकान पर लगभग 200 से ज्यादा मिठाइयों की वैरायटी उपलब्ध हैं. इस दुकान की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कलाकंद और कराची हलवा है. जबकि आप कस्टमाइज्ड करके भी मिठाई को तैयार करवा सकते हैं. इस दुकान पर मिठाई की कीमत 250 रुपये किलो से शुरु होती है.
दुकान बनी आकर्षण का केंद्र
मोती स्वीट्स में मिठाई और केक का फ्यूजन बनाकर रस मलाई केक और काजू कतली केक तैयार किया गया है, जो कि उनके दुकान का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काजू कतली केक 700 रुपये में मिल जाएगा.
जानें टाइम और लोकेशन
मोती स्वीट्स दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:00 तक खुली रहती है. जबकि इस दुकान का नजदीकी मेट्रो स्टेशन मालवीय नगर है.
.
Tags: Diwali Food, Food, Food 18
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 11:19 IST
[ad_2]
Source link