[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
साल की शुरुआत में अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च करने के बाद चाइनीज टेक कंपनी अब एक अफॉर्डेबल टैबलेट OnePlus Pad Go लेकर आई है, जिसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी गई है। कम कीमत के बावजूद इस टैबलेट में प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी और एंडवांस्ड फीचर्स ऑफर करता है। इस टैबलेट में बेहतरीन मल्टी-मीडिया परफॉर्मेंस का फायदा भी मिलेगा और यह बड़े 2.4K डिस्प्ले के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला टैबलेट है।
OnePlus Pad Go में 2.4K डिस्प्ले दिया गया है और इस 11.35 इंच स्क्रीन के किनारे बेहद पतले बेजल्स मिलते हैं। इसे 7:5 डिस्प्ले रेशियो दिया गया है और इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस के साथ कंपनी की कोशिश उन स्टूडेंट्स और यूजर्स तक पहुंचने की है, जिन्हें हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए महंगे टैबलेट की जरूरत नहीं है और जो कम कीमत में बेहतर मल्टी-मीडिया कंजप्शन के लिए टैबलेट खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus के नए फोन पर पहली सेल में डिस्काउंट, खरीदने पर महंगे इयरबड्स फ्री
OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस
नए टैबलेट में 11.35 इंच का बड़ा 2.4K आई-केयर LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह 2408×1720 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले से 400nits की ब्राइटनेट मिल जाती है। पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में Dolby Atmos Qual Spekaers सेटअप दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया है और इसके साथ 8GB LPDDR4X रैम दी गई है।
टैबलेट में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 सॉफ्टलेयर स्किन दी गई है। इसके बैक पैनल पर 8MP कैमरा EIS स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया गया है। वहीं, सामने भी वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें USB टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है और Bluetooth 5.2 के अलावा WiFi 5 भी मिलता है। इसमें ढेरों सेंसर्स के साथ फेस अनलॉक का विकल्प दिया गया है। Pad Go की 8000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए होने वाले हैं इतने सारे स्मार्टफोन्स; जानें कैसे
इतनी है OnePlus Pad की कीमत
नए पैड का WiFi वेरियंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 19,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा LTE वेरियंट में 128GB और 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है और इन्हें क्रम से 21,999 रुपये और 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह टैबलेट अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
[ad_2]
Source link