नया दमदार स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन आपका बजट 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं है तो फीचर्स से समझौता करने की जरूरत नहीं है। चाइनीज ब्रैंड Poco के पावरफुल स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फीचर्स के मामले में Poco का मिडरेंज डिवाइस दमदार है और 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से लेकर 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स इसे एक दमदार चॉइस बना देते हैं। इस डिवाइस पर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो जाएगी।
50MP कैमरा वाले 5G फोन पर गजब डिस्काउंट, केवल 599 रुपये में खरीदने का मौका
सबसे कम कीमत पर खरीदें Poco X4 Pro 5G
Poco X4 Pro 5G की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 23,999 रुपये रखी गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 6GB+128GB वेरियंट 16,999 रुपये में लिस्टेड है। Federal Bank क्रेडिट कार्ड, Flipkart Axis Bank कार्ड, SBI bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड और Bank of Baroda Credit Card EMI लेनदेन की स्थिति में इसपर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल रही है।
सभी ऑफर्स के साथ इस स्मार्टफोन को केवल 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा उठाया जाए तो फोन बेहद कम कीमत में मिल सकता है। यह फोन लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और यलो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
एक-दो नहीं, ढेरों पोको स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, नए साल पर खरीदें बेस्ट 5G फोन
ऐसे हैं Poco X4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
पोको डिवाइस में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें 1200nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। स्टीरियो स्पीकर्स वाले इस 5G डिवाइस में मिलने वाली बड़ी 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो केवल 41 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकती है।