Home Tech & Gadget देसी कंपनी लाई सबसे बड़े AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, कीमत केवल ₹1599

देसी कंपनी लाई सबसे बड़े AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, कीमत केवल ₹1599

0
देसी कंपनी लाई सबसे बड़े AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, कीमत केवल ₹1599

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय मार्केट में दमदार गैजेट्स ऑफर करने वाले टेक ब्रैंड Ambrane की ओर से बड़े AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। कंपनी की Ambrane Fyre स्मार्टवॉच को कंपनी स्टाइल और फंक्शनैलिटी के कॉम्बिनेशन के तौर पर पेश की गई है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है और बजट सेगमेंट में ये दमदार विकल्प साबित हो सकता है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी के साथ पेश की गई है। 

नई स्मार्टवॉच में Ambrane ने 2.04 इंच का सबसे बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। इस वॉच के साथ कंपनी पूरे एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है और इसे Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है लेकिन Big Billion Days Sale के दौरान फ्लिपकार्ट पर यह 1,599 रुपये में मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: 23 हजार रुपये सस्ती मिल रही है Galaxy 4 स्मार्टवॉच, पहली बार कीमत इतनी कम

ऐसे हैं Ambrane स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस

Fyre स्मार्टवॉच में 2.04 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह AMOLED डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ मिलता है। यह डिस्प्ले 368×448 स्क्रीन रेजॉल्यूशन ऑफर करता है और यह 800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स के अलावा इस वॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला Always On Display (AOD) मिल जाता है और फ्लुइड ऑपरेशंस मिलते हैं।

UniPaid टेक के साथ इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है, जो बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आसानी से की जा सकेगी। इस वॉच में फिजिकल क्राउन के साथ आसान नेविगेशन ऑप्शन दिया गया है और ढेरों हेल्थ व फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज भी मिलते हैं। यह IP67 रेटिंग ऑफर करती है, जिसके साथ पानी और धूल से अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। 

2000 रुपये से कम में बेस्ट ब्लूटूथ इयरबड्स, लिस्ट में OnePlus और Oppo भी

वॉच में SpO2 मॉनीटरिंग, ब्रीदिंग ट्रेनिंग, स्लीप एनालिसिस और हार्ट रेट अलर्ट्स के अलावा कई हेल्थ फीचर्स मिल जाते हैं। यही नहीं इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। यूजर्स वेदर फोरकास्ट, कैमरा कंट्रोल, कैल्कुलेटर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्क्रीन-टाइम मॉनीटरिंग और वॉच लोकेटिंग जैसे फीचर्स भी ऐक्सेस कर सकते हैं।  

[ad_2]

Source link