Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportsRohit Sharma: रोहित शर्मा ने ठोका सबसे तेज शतक, 40 साल पुराना...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ठोका सबसे तेज शतक, 40 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त


Image Source : BCCI TWITTER
Rohit Sharma

Rohit Sharma Fatest Century: रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की और वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया है। अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया। 

रोहित ने किया कमाल

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने पारी की शुरुआत में ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। वह यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। कपिल ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों में शतक जड़ा था। 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी: 

रोहित शर्मा- 63 गेंद 


कपिल देव- 72 गेंद 

वीरेंद्र सहवाग- 81 गेंद 

विराट कोहली- 83 गेंद 

वनडे वर्ल्ड कप में पूरे किए हजार से ज्यादा रन

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी में 84 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाते ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। 

अफगानिस्तान ने दिया 273 रनों का टारगेट

भारत के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तान की टीम 272 रनों तक पहुंच पाई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: 

रोहित ने वर्ल्ड कप में तोड़ा सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, सबसे तेज छुआ ये खास मुकाम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments