परमजीत कुमार/देवघर. 14 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगना बेहद दुर्भल संयोग है. इससे पहले साल 1845 में सर्वपितृ अमावस्य़ा पर सूर्य ग्रहण लगा था. 178 साल बाद एक बार फिर इस तिथि को चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ रहा है. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार, यह दुर्लभ संयोग कुछ राशियों के लिए नकारात्मक असर लेकर आने वाला है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस बार सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण पड़ने के कारण 178 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन सूर्य और बुध एक साथ कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, केतु और मंगल भी कन्या राशि में ही विराजमान हैं. जो राशियों के लिए कष्ट कारक होता है. ग्रहण के दौरान राहु का प्रभाव बढ़ जाता है. वहीं, सर्वपितृ अमावस्या शनिवार को पड़ रहा है और शनिवार को राहु का प्रभाव दोगुणा हो जाता है. ऐसे में मेष, वृश्चिक और मीन पर बेदह प्रतिकूल असर पड़ने वाला है. इन राशि के जातकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
राशियों पर ये होगा असर…
मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण नकरात्मक प्रभाव लेकर आने वाला है. आप कार्य के दवाम में तनाव महसूस करेंगे. परिवार के किसी सदस्य की तबियत ख़राब रह सकती है. जिसके चलते मन काफी परेशान रहने वाला है. किसी को भी पैसा उधार ना दें नहीं तो वो धन फस सकता है. नौकरी पेशा लोगों का अचानक ट्रांसफर हो सकता है.
वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के यह ग्रहण अशुभ साबित होने वाला है. आपको व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्य को लेकर किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा काफी नुकसान देह रहने वाली है. सूर्य ग्रहण का आपकी सेहत पर भी असर करने वाला है. बीमारी की चपेट में आ सकते है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
मीन राशिः इस राशि वालों के लिये सूर्य ग्रहण बेहद नकारात्मक रहने वाला है. आय सें अधिका खर्च होने वाला है. ख़र्च के चलते मन काफी परेशान रहेगा. सूर्य ग्रहण से लेकर चंद्रग्रहण तक भागदौड़ ज्यादा रहने वाली है. विरोधी भी हावी दिखेगा. किसी के ऊपर सोच-समझ कर भरोसा करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. घर में परिवार के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 06:30 IST