[ad_1]
पिछले 8 महीने से देश के अधिकतर बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स को लगातार अंतराल पर बढ़ाया है। इसका फायदा सीधे-सीधे आपको बढ़े हुए ब्याज के रूप में मिल रहा है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 390 दिन से 23 महीने की एफडी पर अधिकतम 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड के लिए अधिकतम 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुईं नई ब्याज दरें आज यानी 28 दिसंबर से लागू हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के बढ़े हुए नए FD रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 2.75 पर्सेंट, 15 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 180 दिन से 363 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 364 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यहां मिलेगा 6.75 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर, बैंक 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट, 390 दिन से 23 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट, 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट जबकि 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.40 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा बैंक 3 साल से लेकर 4 साल से कम की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.25 पर्सेंट जबकि 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा।
कोटक महिंद्रा बैंक के नई RD रेट्स
फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) रेट्स को भी बढ़ा दिया है। रेकरिंग डिपॉजिट में इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 6 महीने से 10 साल की आरडी पर 5.75 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए आरडी करने पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.25 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की बढ़ी हुई नई आरडी रेट्स 28 दिसंबर से लागू है।
(फोटो क्रेडिट- telegraphindia.com)
[ad_2]
Source link