ऐप पर पढ़ें
OnePlus Open Launch Details: OnePlus कल 19 अक्टूबर को अपने ‘ओपन फॉर एवरीथिंग’ इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसे OnePlus Open कहा जाएगा। वनप्लस के इस फोन के काफी सारे फीचर्स, कीमत, डिज़ाइन और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी लीक की है। अब, टिपस्टर योगेश बरार ने वनप्लस के अपकमिंग फोल्डेबल हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। आइए जानते हैं OnePlus Open के कीमत और फीचर्स:
OnePlus Open की कीमत
टिप्सटर अभिषेक यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया कि वनप्लस ओपन की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को उपलब्ध होने की उम्मीद है।
फायदे का सौदा: इस सेल में 20,000 रुपये से ज्यादा गिरी 200MP कैमरा वाले Honor फोन की कीमत
OnePlus Open डिज़ाइन
हाल ही में एक लीक में बताया गया था कि OnePlus Open में बमुश्किल दिखने वाली क्रीज हो सकती है। यह फोन Oppo Find N सीरीज के स्मार्टफोन्स के जैसा दिखेगा। कुछ लीक में बताया गया था कि इसमें सेंटर अलाइंड सर्कुलर बैक कैमरा आइलैंड हो सकता है।
OnePlus Open स्पेसिफिकेशन
बरार का दावा है कि वनप्लस ओपन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम द्वारा संचालित होगा। हाल ही में वेब पर सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग में भी यही सुझाव दिया गया था। आइए वनप्लस ओपन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन पर करीब से नज़र डालें।
योगेश का दावा है कि वनप्लस ओपन में 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट आस्पेक्ट रेशियो के साथ 7.82 इंच का फोल्डिंग डिस्प्ले होगा। टिपस्टर आगे दावा करता है कि वनप्लस ओपन में यूटीजी ग्लास के साथ एलटीपीओ 3.0 डिस्प्ले होगा। टिपस्टर के अनुसार डिवाइस का कवर डिस्प्ले 6.31-इंच का हो सकता है, जिसमें 2K पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन भी हो सकता है।
वनप्लस ओपन में हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होने की भी जानकारी है। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया है कि वनप्लस ओपन 4805mAh बैटरी यूनिट द्वारा संचालित होगा और इसमें 80W SuperVOOC चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा, जो हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के माध्यम से भी सामने आया था। वनप्लस ओपन में IPX4 रेटिंग की सुविधा भी दी गई है। हैंडसेट एमराल्ड डस्ट में आ सकता है।
OnePlus यूजर्स को झटका: कंपनी नहीं दे रही Free में आर्डर किया हुआ Wireless Charger, बताई ये वजह