Home Tech & Gadget X यूजर्स को लगेगा झटका: Elon Musk ला रहे दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान

X यूजर्स को लगेगा झटका: Elon Musk ला रहे दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान

0
X यूजर्स को लगेगा झटका: Elon Musk ला रहे दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Elon Musk ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के लिए दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स लॉन्च करने की जानकारी दी है। मस्क ने अपने एक्स हैंडल से इस बात का ऐलान किया है। हालांकि मस्क ने अभी तक इन दो सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, उन्होंने बताया है कि इनमें से एक प्लान मौजूदा $8/माह एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से सस्ता होगा, जबकि दूसरी थोड़ा महंगा होगा और इसमें यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।

मस्क ने एक्स पर किया खुलासा

नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स की पुष्टि करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने लिखा, “एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए लेवल जल्द ही लॉन्च होंगे। एक तो सभी फीचर्स के साथ कम कीमत का होगा, लेकिन विज्ञापनों दिखाएगा जबकि, और दूसरा थोड़ा महंगा है, लेकिन कोई विज्ञापन नहीं दिखाएगा।”

भारत में ट्विटर ब्लू/एक्स प्रीमियम की कीमत

भारत में, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की लागत 900 रुपये प्रति माह है। वेब के लिए, कीमत 650 रुपये प्रति माह है। यूजर वेब पर 6,800 रुपये कीमत का एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। iOS और Android पर X के एनुअल सब्सक्रिप्शन की लागत 9,400 रुपये प्रति वर्ष है।

 

 

(फोटो क्रेडिट-mobilesyrup)

[ad_2]

Source link