Home National UP Top News: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी यूपी से स्पेशल ट्रेन, कल से महंगी हो जाएगी प्लॉट और मकानों की रजिस्ट्री

UP Top News: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी यूपी से स्पेशल ट्रेन, कल से महंगी हो जाएगी प्लॉट और मकानों की रजिस्ट्री

0
UP Top News: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी यूपी से स्पेशल ट्रेन, कल से महंगी हो जाएगी प्लॉट और मकानों की रजिस्ट्री

[ad_1]

UP Top News today: दशहरा, दीपावली और छठ पर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेन त्योहारों पर मुरादाबाद, हापुड़, लखनऊ समेत कई अन्य शहरों से होकर गुजरेंगी। इनकी तारीख और शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही त्योहारों के लिए रोडवेज प्रशासन 300 बसें लखनऊ से आठ रूटों पर संचालित करेगा।

यूपी में प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर महंगाई की मार पड़ सकती है। यूपी के रामपुर में कल से मकान-दुकान या फिर प्लॉट खरीदना और महंगा हो जाएगा। जिले में सर्किल रेट में करीब 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जानी है। इससे प्रॉपर्टी खरीदारों की जेब पर असर पड़ेगा।

पढ़ें यूपी की टॉप खबरें-

UP Special Train: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और शेड्यूल

दशहरा, दीपावली और छठ पर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं, रोडवेज प्रशासन 300 बसें लखनऊ से आठ रूटों पर संचालित करेगा। दशहरा पर 20 से 25 अक्तूबर तक यात्रियों की मांग के अनुसार बसें चलाई जाएंगी। अफसरों ने बताया कि 300 से ज्यादा बसें विभिन्न रूटों पर रिजर्व हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफसरों को निर्देश दिया है कि कोई भी बस कार्यशाला में न रहे। बस स्टेशन व बसें साफ-सुथरी रहें।

पूरी खबर यहां पढ़ें

यूपी में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को लग सकता है झटका, कल से महंगी हो जाएगी प्लॉट और मकानों की रजिस्ट्री

प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको भी झटका लग सकता है। पहले से ज्यादा आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। यूपी के रामपुर में कल से मकान-दुकान या फिर प्लॉट खरीदना और महंगा हो जाएगा। जी हां, सर्किल रेट में करीब 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है। नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं, जो 21 अक्तूबर से प्रभावी हो जाएंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें

यूपी: बहन ने प्रॉपर्टी खरीदार संग मिल भाई से ठगे 56 लाख रुपये, पढ़ें कैसे की जालसाजी

कानपुर दक्षिण के गोविंद नगर में एक बहन ने खरीदार के साथ मिलकर भाई से 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने जब बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो ठगी की जानकारी हुई। पैसे वापस नहीं करने पर पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में बहन, खरीदार और बैंककर्मियों के खिलाफ जालसाजी, अमानत में खयानत, साजिश रचना समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पूरी खबर यहां पढ़ें

मृत मां को अस्पताल में छोड़कर बेटा हुआ फरार, इंस्पेक्टर ने महिला के शव का किया अंतिम संस्कार

यूपी के लखनऊ में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। यहां जिस मां ने अपनी कोख में नौ महीने रखकर बेटे को जन्म दिया। पाल पोसकर उसे बड़ा किया, मां के बुढ़ापे में उसी बेटे ने मुंह मोड़ लिया। मां बीमार हुई तो अस्पताल में तो भर्ती करा दिया लेकिन देखरेख करने के नाम अपनी जिम्मेदारियों से भागता नजर आया। मां की जब तबियत बिगड़ी तो बेटा उसे मरने के लिए अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकला। बेटे का इंतजार करते-करते मां दुनिया से चल बसी।

पूरी खबर यहां पढ़ें

यूपी: लखनऊ में 800 से ज्यादा बुखार के मरीज, डॉक्टर नहीं पता कर पाए कारण, ऐसे हो रहा इलाज

इस सीजन में बेकाबू हो चुका बुखार अब डॉक्टरों के माथे पर चिंता की लकीरें डाल रहा है। जांच में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, चिकनगुनिया की पुष्टि नहीं हो रही और दवाएं भी मरीजों पर बेअसर साबित हो रही हैं। नौबत ये है कि लखनऊ के निजी-सरकारी अस्पतालों में 800 से अधिक बुखार मरीज भर्ती है। इनमें जांच के बाद तकरीबन 30 प्रतिशत की सभी रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं। इनमें बुखार किन कारणों से बना हुआ है, पता करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डॉक्टर भी निश्चित तौर पर बुखार का कारण नहीं बता पा रहे हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें

बदायूं के बाद बहराइच में हादसा, मोमबत्ती से बिस्तर में लगी आग, घर में सो रहे दो मासूम भाई जिंदा जले

बदायूं में गुरुवार की शाम को आग लगने से हुई पिता और उसके दो बेटों की मौत का गम अभी लोग भूल नहीं पाए थे कि बहराइच में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। यहां घर में सो रहे दो मासूम भाइयों को गुरुवार रात मोमबत्ती से लगी आग की लपटों ने निगल लिया। पड़ोस में चल रहे दुर्गा पूजा कार्यक्रम के शोर में बच्चों की चीखे दब गई। परिजन जब दुर्गा पूजा से घर आए तो कारुणिक मंजर देख हाहाकार मच गया। पुलिस को सूचना दी गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें

कानपुर के जेके मंदिर में मर्यादित ड्रेस पर ही मिलेगी एंट्री, मॉर्निग वॉक वालों को भी ड्रेस कोड अपनाने की सलाह

कानपुर शहर के सबसे प्रतिष्ठित श्री राधा कृष्ण मंदिर ‘जेके टेंपल’ में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर या मंदिर कैंपस में आएं। जेके टेंपल में मर्यादित ड्रेस पर ही प्रवेश मिलेगा। हॉफ पैंट, फटी जींस, बरमूडा, स्कर्ट, क्रॉप टॉप आदि पहन कर आने की अनुमति नहीं है। इससे पहले बाबा आनन्देश्वर मंदिर और पनकी मंदिर में भी श्रद्धालुओं को ऐसी सलाह दी जा चुकी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें

103 साल का बिल देखकर होश उड़े, 1994 में घर खरीदा, केस्को ने 1911 से बिजली का बकाया बिल भेजा

कानपुर में प्रेमनगर के बुजुर्ग राहुल निगम दो दिन से अजीब उलझन में हैं। परेशानी की वजह केस्को है। केस्को ने 66 साल के राहुल को 103 साल का बिजली का बिल थमा दिया है। राहुल निगम छह साल पहले स्टेट बैंक मुख्य शाखा से रिटायर हुए थे। वह 1994 से प्रेमनगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह मकान महिपाल सिंह से खरीदा था। उनके नाम के बिजली मीटर को अपने नाम पर ट्रांसफर भी कराया था। 

पूरी खबर यहां पढ़ें

इकलौता बेटा रामबाबू बना नासिर, धर्म परिवर्तन की खबर से अस्पताल में भर्ती पिता के उड़े होश, FIR

बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र स्थित जखनी गांव से एक युवक को बरगलाकर धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। रामबाबू नासिर बन गया है। अस्पताल में भर्ती पिता को इकलौते बेटे के धर्म परिवर्तन खबर मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।  पिता ने गांव के चार आरोपितों के खिलाफ गिरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें

लखनऊ-वाराणसी, गोरखपुर में किडनी मरीजों के लिए खुलेंगी डायलिसिस यूनिट, डिप्टी सीएम के निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रदेश के 11 अस्पतालों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस धनराशि से लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर के अस्पतालों में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोली जा रही हैं। इन जिलों के तीन अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्‍तान’ के साथ।

[ad_2]

Source link